संवत्सरी महापर्व मनाया, मांस-मछली की दुकानें बंद करवाने पर जताया आभार

रूपनगर में संवत्सरी महापर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर महेश जैन और उनकी धर्मपत्नी संगीता जैन द्वारा झंडे की रस्म अदा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 09:08 PM (IST)
संवत्सरी महापर्व मनाया, मांस-मछली की दुकानें बंद करवाने पर जताया आभार
संवत्सरी महापर्व मनाया, मांस-मछली की दुकानें बंद करवाने पर जताया आभार

जागरण संवाददाता, रूपनगर : रूपनगर में संवत्सरी महापर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर महेश जैन और उनकी धर्मपत्नी संगीता जैन द्वारा झंडे की रस्म अदा की गई। इस दौरान समूह नालागढि़या परिवार और जैन समाज के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। इनमें महावीर प्रसाद जैन, विनोद जैन, अनिल जैन गोल्डी, सुनील जैल, अमित जैन, तरुण जैन, गौरव जैन, जीनल जैन, बिदू जैन उपस्थित थे।

दूसरी तरफ रूपनगर एसएस जैन सभा के पूर्व प्रधान राजेश्वर जैन राजू ने रूपनगर की डीसी सोनाली गिरी का धन्यवाद किया है। राजू जैन ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी ने जैन समुदाय के पावन त्याहोरों के मद्देनजर मांस मछली की दुकानों को संवत्सरी पर्व पर बंद करवाकर जैन समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखा है। इसके लिए जैन समुदाय डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी का आभारी है।

chat bot
आपका साथी