शिवालिक पब्लिक स्कूल की कुशल 97.6 अंक लेकर ओवरआल टापर

सीबीएसई के घोषित किए बारहवीं कक्षा के नतीजों में शिवालिक पब्लिक स्कूल की छात्रा कुशल चांदला ओवरआल टापर रही। नान मेडिकल में चांदला ने 97.6 फीसद अंक हासिल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:14 PM (IST)
शिवालिक पब्लिक स्कूल की कुशल 97.6 अंक लेकर ओवरआल टापर
शिवालिक पब्लिक स्कूल की कुशल 97.6 अंक लेकर ओवरआल टापर

जागरण संवाददाता, रूपनगर: सीबीएसई के घोषित किए बारहवीं कक्षा के नतीजों में शिवालिक पब्लिक स्कूल की छात्रा कुशल चांदला ओवरआल टापर रही। नान मेडिकल में चांदला ने 97.6 फीसद अंक हासिल किए हैं। स्कूल के प्रिसिपल बलजीत सिंह अत्री ने बताया कि स्कूल का परिणाम सौ फीसद रहा है। नान मेडिकल में अक्षिता भार्गव ने 96.8 फीसद अंक हासिल कर स्कूल एवं ग्रुप में दूसरा व पूजा अग्रवाल ने 95.2 फीसद अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। मेडिकल में सनोवी चक्कल ने 95.8 फीसद अंक हासिल कर प्रथम , कोलमप्रीत ने 94.8 अंक लेकर दूसरा और सिमरन जोशी ने 93.4 फीसद अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। कामर्स में में एंजल ने 95.8 फीसद अंक हासिल कर पहला,अर्शिया नागी ने 95.6 अंक लेकर दूसरा व चार विद्यार्थियों में शफी, नमन जैन, लव्या जैन और जैसमीन सैनी ने 95.4 फीसद अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रिसिपल अत्री ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बढि़या परिणाम का श्रेय स्कूल के योग्य और मेहनती स्टाफ को दिया। साहिबजादा अजीत सिंह अकादमी की लवलीन 97.8 फीसद अंक लेकर प्रथम

संवाद सहयोगी, रूपनगर: सीबीएसई ने 2020-2021 सेशन का 12वीं कक्षा का शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें साहिबजादा अजीत सिंह अकादमी की छात्रा लवलीन कौर ने 97.8 फीसद अंक लेकर पहला व प्रभजोत सिंह ने 97.6 फीसद अंकों के साथ दूसरा और जैसमीन सिंह सैनी व सुखमनजोत कौर ने 96.6 फीसद अंक हासिल कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा सिद्दक पाल सिंह व कर्णबीर सिंह ने 95.6 फीसद अंकों के साथ चौथा स्थान तथा रवनीत कौर ने 95.4 फीसद अंकों के साथ पांचवां स्थान पाया। स्कूल की वाइस प्रिसिपल सुदेश सुजाती ने बताया कि साइंस स्ट्रीम में सुखमनजोत कौर ने 96.6 फीसद अंक प्राप्त कर पहला , रवनीत कौर ने 95.4 फीसद अंक हासिल कर दूसरा व हरप्रीत कौर ने 93.2 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। आ‌र्ट्स में लवलीन कौर ने 97.8 फीसद अंक प्राप्त कर पहला, प्रभजोत सिंह ने 97.6 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा व जैसमीन सिंह सैनी ने 96.6 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। कामर्स स्ट्रीम में गुरआशीष ने 94.6 फीसद अंक प्राप्त कर पहला, लवप्रीत कौर ने 91.2 अंक लेकर दूसरा व अमृतपाल सिंह ने 86.8 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। इस मौके संस्थान के निदेशक सुखजिदर सिंह ने विद्यार्थियों के साथ साथ उनके माता-पिता तथा अकादमी के स्टाफ को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी