अवैध खनन के मामले में मामला दर्ज, जेसीबी जब्त

अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए थाना कीरतपुर साहिब की पुलिस ने अवैध खनन कर रही जेसीबी मशीन को कब्जे में ले एक व्यक्ति पर केस किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:56 PM (IST)
अवैध खनन के मामले में मामला दर्ज, जेसीबी जब्त
अवैध खनन के मामले में मामला दर्ज, जेसीबी जब्त

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए थाना कीरतपुर साहिब की पुलिस ने अवैध खनन कर रही जेसीबी मशीन को कब्जे में ले एक व्यक्ति पर केस किया है।

एएसआइ बलबीर चंद ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी टीम सहित चेकिग के लिए गांव बुंगा साहिब में मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गुरुदेव सिंह निवासी गांव टिक्कर पुलिस स्टेशन नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश गांव मियांपुर अखाड़ा में अवैध खनन कर रहा है। वहां से माइनिग मेटीरियल को ट्रैक्टर ट्रालियों में उठाकर अलग-अलग क्रशरों पर बेचने का काम करता है। इस आधार पर पुलिस पार्टी द्वारा मियांपुर अखाड़ा में रेड की गई। जिस दौरान गुरदेव सिंह को मौके पर जेसीबी मशीन लगाकर अवैध खनन करते हुए पाया गया। इसके संबंध में वह मौके पर कोई परमिशन या जरूरी दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पाया। पुलिस द्वारा मौके पर अवैध खनन कर रही जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर गुरदेव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी