धोखाधड़ी के आरोप में बैंक अधिकारी पर केस

रूपनगर के थाना सिटी में शिकायत के आधार पर एवं डीएसपी की जांच के बाद बैंक अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:21 PM (IST)
धोखाधड़ी के आरोप में बैंक अधिकारी पर केस
धोखाधड़ी के आरोप में बैंक अधिकारी पर केस

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के थाना सिटी में शिकायत के आधार पर एवं डीएसपी की जांच के बाद बैंक अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

सनजीत कुमार पुत्र हरी नारायण प्रसाद निवासी नूहो कालोनी रूपनगर के अनुसार उसे वर्ष 2015 में स्टेट बैंक आफ पटियाला के मैनेजर वरिदर मेहतो निवासी गांव बहुबारा, जिला बेतिया, बिहार हाल निवासी कालोनी थर्मल प्लांट, घनौली व उसके साथियों ने 50 हजार रुपये कर्ज दिलाया था जबकि उस वक्त उन्होंने हर माह छह हजार रुपये किश्त जमा करवाने की बात कही थी। सनजीत ने बताया कि छह किस्तें जमा करवाने के बाद जब वो बैंक में अपने कर्ज के बकाए की स्थिति जानने के लिए गया तो उसे बताया कि कर्ज 50 हजार की बजाय तीन लाख रुपये है। इस बारे उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी एसआइ गुरविदर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच डीएसपी ने की व डीएसपी की सिफारिश के बाद ही आरोपित वरिदर मेहतो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी