आज सीएम का दौरा है, कल से लेकर आए धान की फसल

अनाज मंडी में पांच अक्टूबर को राज्य स्तरीय रोजगार मेला धान के सीजन के बीच लगाने से किसान परेशान हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 10:32 PM (IST)
आज सीएम का दौरा है, कल से लेकर आए धान की फसल
आज सीएम का दौरा है, कल से लेकर आए धान की फसल

जागरण टीम, रूपनगर/चमकौर साहिब: अनाज मंडी में पांच अक्टूबर को राज्य स्तरीय रोजगार मेला धान के सीजन के बीच लगाने से किसानों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। किसान तो पहले ही आढ़तियों की हड़ताल के चलते चिता में हैं कि उनकी धान की खरीद होगी या नहीं। अब धान मंडी में ले जाने पर भी किसानों को रोका जा रहा है। किसानों को आढ़ती पांच अक्टूबर के बाद धान लाने के लिए कह रहे हैं, लेकिन जिन किसानों की धान की फसल पक चुकी है, वो असमंजस में हैं कि फसल को इस दौरान कहां रखें। किसान संगठनों ने इस बात का विरोध शुरू कर दिया है किसानों को रोजगार मेले के नाम पर परेशान क्यों किया जा रहा है। अनाज मंडी में बेशक धान की शुक्रवार को भी सरकारी बोली शुरू नहीं हुई है, लेकिन मंडी में धान की आमद 15 दिन पहले से शुरू हो चुकी है। मार्केट कमेटी के अनुसार शुक्रवार तक कुल 400 क्विंटल धान की आमद मंडी में हो चुक है। किसान संगठन के नेताओं ने बताया कि मंडी में पंजाब सरकार की ओर से पांच अक्टूबर को लगाए जा रहे रोजगार मेले के कारण किसानों की फसल मंडी में आने से रोकी जा रही है। किसान मौसम के बदलते हालातों से डरते हुए दूसरे शहरों की मंडियों में फसल ले जा रहे हैं। जो धान पहले मंडी में आया था, उस धान को आढ़तियों ने बोरियों में भरकर अपनी दुकानों के आगे बरामदों में तिरपालों से ढककर रख दिया है। ऊधर चमकौर साहिब के एसडीएम मनकमल सिंह चाहल ने कहा कि अभी खरीद शुरू नहीं हुई है। दूसरा अभी धान हरी है और कटाई नहीं हुई है। इस बारे में पहले मार्केट कमेटी प्रबंधन की राय ली गई। फिर आढ़ती एसोसिएशन से बैठक की गई थी और आढ़तियों ने पहले खरीदी धान को संभालने की बात कही थी। अगर मंडी में खरीद होती तो प्रशासन कभी रोजगार मेला वहां न रखवाता।

सीएम दस हजार को बांटेंगे नियुक्ति पत्र बता दें कि चमकौर साहिब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का आज दौरा है, इसलिए पुलिस प्रशासन भी प्रबंधों को लेकर लगातार बैठकें कर रहा है। अनाज मंडी में रोजगार मेले के लिए 20 हजार कुर्सियां पंडाल में लगाई गई हैं। पांचवें राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेले के दौरान पंजाब सरकार के पंजाब घर घर रोजगार और कारोबार मिशन के तहत 10 हजार नौजवानों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इस दौरान बाबा जुझार सिंह और बाबा अजीत सिंह के नाम पर दो यादगारी गेटों और मोरिडा के अंडर ब्रिज का नींव पत्थर भी रखा जाएगा। मेले की तैयारियों के लिए कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, डीसी डॉ. सुमीत जारंगल, जिला पुलिस मुखी स्वपन शर्मा, एसडीएम मनकंवल सिंह चाहल, डीएसपी सुखजीत सिंह विर्क समेत कई उच्चाधिकारी जुटे हैं। गायक रणजीत बावा करेंगे मनोरंजन रोजगार मेले के पंडाल को पार्टी के झंडे वाले तीन रंग से रंगा गया है। पंडाल के आसपास और शहर में चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात है। कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे कैप्टन अमरिदर सिंह स्टेडियम में बनाए हेलीपेड में उतरेंगे। इसके बाद गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब में माथा टेककर दस बजे पंडाल में पहुंचेंगे। गायक रणजीत बावा भी सुबह नौ बजे से अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन करेंगे। शहर की सड़कें हुई चकाचक मुख्यमंत्री के आगमन के कारण पिछले कई वर्षों से गड्ढों की वजह से बदहाल हुई सड़कों की मरम्मत भी हो गई। गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब मार्ग, मंडी से लेकर गुरुद्वारा टी प्वाइंट, अनाज मंडी की सड़कें व भूरड़े चौक की हालत बहुत खस्ता थी। इन सड़कों पर गड्ढे भरकर पैच लगाए गए हैं। लोगों को इसका फायदा हुआ है। लोगों का कहना है कि जब भी मुख्यमंत्री की शहर में फेरी होती है, तब ही सड़कों की मरम्मत करके क्षेत्र के लोगों की तकलीफ ढक दी जाती है।

chat bot
आपका साथी