सोनिया सैनी महिला सशक्तिकरण को आधार बनाकर माग रहीं सहयोग

शहर के वार्ड नंबर सात से काग्रेस प्रत्याशी सोनिया सैनी इन दिनों अलग अंदाज में खुद वाहन चलाकर वोटरों तक पहुंच रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 11:46 PM (IST)
सोनिया सैनी महिला सशक्तिकरण को आधार बनाकर माग रहीं सहयोग
सोनिया सैनी महिला सशक्तिकरण को आधार बनाकर माग रहीं सहयोग

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर के वार्ड नंबर सात से काग्रेस प्रत्याशी सोनिया सैनी इन दिनों अलग अंदाज में खुद वाहन चलाकर वोटरों तक पहुंच रही हैं। ह्यूमन हेल्पेज सोसायटी के माध्यम से लगातार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास करते रहने के दावे के साथ वोटरों को जागरूक कर रहीं सोनिया ने कहा कि जनता ने उन्हें पहले भी एक बार पार्षद बनाकर जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसलिए अब दूसरी बार वह वार्ड की नुहार बदलने के लिए फिर चुनाव मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि मिल रहे भरपूर समर्थन तथा स्पीकर राणा केपी सिंह के सहयोग से वे वार्ड को समस्या मुक्त बनाने तथा अन्य वादों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध हैं। ऐसे में सभी वोटर जागरूक होकर उन्हें जरूर सहयोग दें। पूर्व में किए कामों को देखकर कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान जागरण संवाददाता, नंगल: शहर के वार्ड नंबर तीन से काग्रेस प्रत्याशी रोजी शर्मा ने कौंसिल चुनाव के लिए अपने प्रचार को तेज कर दिया है। वीरवार को उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस वार्ड में दशकों बाद जनहित से जुड़े जायज कार्य काग्रेस ने ही करवाए हैं। कागड़ा मैदान के आसपास जलभराव की समस्या को हल करवाने के लिए योजनाबद्ध कार्य तथा पानी की समस्या के समाधान के लिए भी स्पीकर राणा केपी सिंह के सहयोग से पूर्व में काम करवाए गए हैं। ऐसे में वार्ड के लोग सभी कायरें तथा काग्रेस पार्टी की कार्यशैली को देखकर मतदान करें। पहाड़ी मार्केट में गंदे नालों को अंडरग्राउंड करवाने के साथ-साथ बड़े नाले को भी पक्का बनाने का काम किया गया है। अब इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या एवं बीबीएमबी का लीज मसला भी स्पीकर के सहयोग से हल करवाया जाएगा। कागड़ा मैदान के आसपास जलभराव की समस्या को हल करवाने के लिए योजनाबद्ध कार्य तथा पानी की समस्या के समाधान के लिए भी स्पीकर राणा केपी सिंह के सहयोग से पूर्व में काम करवाए गए हैं। ऐसे में वार्ड के लोग सभी कायरें तथा काग्रेस पार्टी की कार्यशैली को देखकर मतदान करें। इस मौके पर उनके साथ समाज सेवक बलराम शर्मा तथा वार्ड के नागरिकों में भारती शर्मा व राकी आदि ने भी रोजी शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी