दास्तान ए शहादत में स्थापित किया चालीस फीट ऊंचा खंडा

श्री चमकौर साहिब में थीम पार्क दास्तान ए शहादत में 40 फीट ऊंचा खंडा साहिब स्थापित कर दिया गया है जोकि संगत के आकर्षण का विशेष केंद्र बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:08 PM (IST)
दास्तान ए शहादत में स्थापित किया चालीस फीट ऊंचा खंडा
दास्तान ए शहादत में स्थापित किया चालीस फीट ऊंचा खंडा

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: श्री चमकौर साहिब में थीम पार्क दास्तान ए शहादत में 40 फीट ऊंचा खंडा साहिब स्थापित कर दिया गया है, जोकि संगत के आकर्षण का विशेष केंद्र बना हुआ है। खंडे को स्थापित करने के लिए पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग के अधिकारियों की देखरेख में दिल्ली से आए माहिर कारीगर पिछले कई दिनों से दिन- रात डटे हुए थे। उनकी मेहनत और लगन के चलते यह खंडा लगा दिया गया है। इस मौके जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने दिन रात डटी विभाग की टीम और कारीगरों को मुबारकबाद भी दी। इस मौके विभाग के कार्यकारी इंजीनियर भुपिदर सिंह चाना व एसडीओ सुरिदर पाल सिंह ने बताया कि इस 40 फीट ऊंचे और 25 फीट चौड़े खंडे को तैयार करने में दो महीने का समय लगा है। वहीं चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उनको बहुत ही खुशी है कि जो एलान उन्होंने कुछ महीने पहले खंडा लगाने का किया था, वह मुकम्मल हो गया है। थीम पार्क में खंडे के अलावा तांबे से तैयार किए घोड़ों पर सवार पांच योद्धा पहले ही स्थापित कर दिए गए हैं। अब यहां पर स्टेनलेस स्टील की दो तलवारें भी लगा दी जाएंगी। जहां तक दास्तान ए शहादत मानवता को समर्पित करने की बात है, तो अति आधुनिक तकनीकों के साथ तैयार किए जाने वाले इस प्रोजेक्ट को बहुत ही संजीदगी के साथ मुकम्मल किया जा रहा है। गैलरियों के निर्माण का काम लगभग मुकम्मल हो चुका है, जबकि उनके अंदर सिख कौम की गाथा और शहीदों की दास्तान को बकायदा तौर पर हर स्तर पर दिखाने के लिए काम जारी है। इससे विश्वभर से यहां आने वाली संगत को कौम के गौरवमयी इतिहास को देख कर मान होगा। इस मौके चन्नी के साथ पहुंचे पंजाब के लोकगायक जस बाजवा ने भी थीम पार्क में किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट नौजवान पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।

chat bot
आपका साथी