मंत्री चन्नी ने विकास कार्यो के लिए मांगा एस्टीमेट

कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने अपने आवास स्थान पर पार्षदों और अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:10 PM (IST)
मंत्री चन्नी ने विकास कार्यो के लिए मांगा एस्टीमेट
मंत्री चन्नी ने विकास कार्यो के लिए मांगा एस्टीमेट

संवाद सूत्र, मोरिडा: कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने अपने आवास स्थान पर पार्षदों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने शहर की समस्याएं सुनी। चन्नी ने कहा कि मोरिडा शहर के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों की ड्यूटियां लगाकर अलग अलग वार्ड के विकास कार्यों का एस्टीमेट तैयार कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। इस मौके उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन अंडरब्रिज का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। इस मौके जिला योजना बोर्ड मोहाली चेयरमैन विजय शर्मा टिकू, एसडीएम मोरिडा जसवीर सिंह, ईओ अशोक पथरिया, एसडीओ बिजली बोर्ड सुरजीत सिंह, पार्षद राजप्रीत सिंह राजी, सुखजिदर सिंह काका, संगत सिंह, हरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, राजेश कुमार, जगदेव बिट्टू उपस्थित थे।

यहां केवल धार्मिक स्थलों के पास सफाई की

जागरण टीम, रूपनगर, कीरतपुर साहिब: नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के सफाई कर्मी शुक्रवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर बैठे रहे। उन्होंने केवल धार्मिक स्थलों के पास सफाई की। इस मौके सफाई कर्मचारियों ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनकी हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान सफाई सेवकों ने प्रशासन तथा मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। विधायक संदोआ को बताई डेरा बापू कुंभदास बरारी की समस्याएं

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: रूपनगर हलका रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने डेरा बापू कुंभदास बरारी (बसाली) में गद्दीनशीन महंत बंतों दास से मुलाकात की। उन्होंने कोरेनाकाल दौरान विभिन्न धार्मिक स्थानों में आ रही समस्याओं संबंधी विचार विमर्श किया गया। इस मौके विधायक संदोआ ने महंत बंतों दास जी के द्वारा धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की प्रशंसा कर उन्हें विशवास दिलाया कि कोरोना के इस खतरनाक दौर दौरान अगर किसी भी धार्मिक संस्था को कोई दिक्कत आ रही, तो वह उनके ध्यान में लाए। इस मौके महंत बंतों दास जी विधायक संदोआ का आभार जताकर डेरे में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। इस मौकेधन धन बापू कुंभ दास सेवा मिशन के महासचिव डा दिनेश कुमार, रविदर धीमान, जस्सी बलाचौरिया, विजय रंगीला, मास्टर अमर चंद व दविदर बालेवाल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी