बल्लोवल सोंखड़ी कृषि कालेज में 23 तक लें दाखिला

आनंदपुर साहिब हलके के लोकसभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी (कृषि विश्व विद्यालय) के बल्लोवल सोंखड़ी में स्थापित खेतीबाड़ी कालेज में अधिक से अधिक युवाओं से दाखिला लेने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:14 PM (IST)
बल्लोवल सोंखड़ी कृषि कालेज में 23 तक लें दाखिला
बल्लोवल सोंखड़ी कृषि कालेज में 23 तक लें दाखिला

संवाद सहयोगी, रूपनगर: आनंदपुर साहिब हलके के लोकसभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी (कृषि विश्व विद्यालय) के बल्लोवल सोंखड़ी में स्थापित खेतीबाड़ी कालेज में अधिक से अधिक युवाओं से दाखिला लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कालेज में 23 जून तक बगैर लेट फीस के दाखिला लिया जा सकता है। कालेज में जल्द ही बीएससी एग्रीकल्चर की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इससे खेतीबाड़ी कालेज में कंडी एरिया के उन युवाओं सहित आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को भी फायदा मिलेगा, जिन्हें पहले पढ़ाई के लिए लुधियाना स्थित पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि 12वीं पास कर चुके या पास करने वाले छात्र इस कालेज में 23 जून तक बगैर किसी लेट फीस और 30 जून तक लेट फीस सहित दाखिला ले सकते हैं। खेतीबाड़ी डिप्लोमा कर रहे या 12वीं कक्षा में विज्ञान के विषयों के साथ पेपर दे चुके छात्र भी नतीजा आने से पहले कालेज में अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में आती तमाम पंचायतों के सदस्यों और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के अध्यापकों से भी अपील की है कि वे अधिक से अधिक छात्रों को इस खेतीबाड़ी कालेज में दाखिला लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि छात्र खेतीबाड़ी के क्षेत्र में तरक्की की ऊंचाइयों को छू सकें। एसजीपीसी माफ करे बच्चों की फीस संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: कोरोना महामारी दौरान बच्चों की दाखिला और ट्यूशन फीस की माफी संबंधी एक प्रतिनिधिमंडल एसजीपीसी प्रधान बीबी जगीर कौर को मिला। अभिभावकों में जतिदर सिंह, गुरपाल सिंह हरीवाल, सोनी देवी, गुरशरन कौर, गुरदीप कौर, प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके बच्चे एसजीपीसी अधीन चलते भाई नंद लाल पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी कारण बीते आठ महीनों से उनके कामकाज पूरी तरह ठप पड़े हैं, जिस कारण बच्चों की दाखिला व मासिक फीस आधी माफ की जाए।

chat bot
आपका साथी