बीजेएस स्कूल समुंदड़ियां स्टेट अवार्ड से सम्मानित

बीजेएस पब्लिक स्कूल समुंदड़ियां को शिक्षा क्षेत्र और खेलों में प्राप्तियों के लिए स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 09:11 PM (IST)
बीजेएस स्कूल समुंदड़ियां स्टेट अवार्ड से सम्मानित
बीजेएस स्कूल समुंदड़ियां स्टेट अवार्ड से सम्मानित

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : बीजेएस पब्लिक स्कूल समुंदड़ियां को शिक्षा क्षेत्र और खेलों में प्राप्तियों के लिए स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समागम में यह सम्मान स्कूल के प्रिसिपल बलविदर सिंह ने प्राप्त किया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय कर रहे थे।

स्कूल के प्रिसिपल बलविदर सिंह ने स्कूल को प्राप्त हुए स्टेट अवार्ड के लिए स्कूल के चेयरमैन चरन सिंह, स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के ओहदेदारों और सदस्यों सहित मेहनती अध्यापकों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का विशेष आभार जताया। स्कूल को उक्त सम्मान पद्म श्री संत बलवीर सिंह सींचेवाल, महान लेखक सुरजीत सिंह पात्र, भारतीय हाकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह, फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष जगजीत सिंह, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सतनाम सिंह, पंजाब स्कूल बोर्ड के चेयरमैन योग राज शर्मा द्वारा दिया गया जोकि जिले के लिए सम्मान की बात है।

chat bot
आपका साथी