आपसी मतभेद भुलाकर कोरोना से करें मुकाबला

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोग वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:25 PM (IST)
आपसी मतभेद भुलाकर कोरोना से करें मुकाबला
आपसी मतभेद भुलाकर कोरोना से करें मुकाबला

जागरण संवाददाता, भनुपली (नंगल) : कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोग वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। नियमित रूप से हाथ धोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अत्यंत आवश्यक है। वीरवार को भनुपली मंडल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मास्क वितरण करने के मौके पर भाजपा के श्री आनंदपुर साहिब के जनप्रतिनिधि डा. परमिंदर शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार धड़ेबंदी में बंटी हुई है। जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं। पंजाब काग्रेस सरकार में कोई चन्नी धड़ा, कोई कैप्टन धड़ा, कोई सिद्धू धड़ा तो कुर्सी के चक्कर में आपस में लड़ रहे हैं। इन सभी को कोरोना से जूझ रही पंजाब की जनता की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह समय आपस में दुश्मनी करने का नहीं है, बल्कि सभी को इस महामारी से मिलकर लड़ना है। हर एक राजनीतिक, सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं को केारोना से लड़ने के लिए इलेक्शन लड़ने की तरह मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा हर पार्टी के वर्करों और पंचायतों, सरपंचों, जिला परिषद सदस्य, नगर पालिका सभी को मिलकर लड़ना होगा। कोरोना से बचने को मास्क पहनना, भीड़ में न जाना व बार-बार हाथ धोना आदि का प्रचार करना चाहिए। जैसे वोट मागने के लिए घर-घर जाकर प्रचार करते हैं, इसी प्रकार घर-घर जाकर लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करना चाहिए। सभी को भेदभाव भुलाकर एक साथ मिलकर कोरोना से मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। भारतीय जनता पार्टी इस मुश्किल समय में जनता की सेवा कायरें में जुटी हुई है और जब तक इस महामारी का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता, भाजपा जनता की सेवा में इसी प्रकार जुटी रहेगी। इस मौके जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष जीवन कुमार चौधरी, मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी, अमरजीत सिंह, डा. नीतीश चौधरी, जुगल किशोर, रविंद्र सिंह राणा, रामपाल सोनी आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी