केंद्र के भेजे 10 वेंटीलेटर बने सफेद हाथी, चलाने के लिए स्टाफ ही नहीं

भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन अभियान के तहत जिला मुख्यालय रूपनगर से सैनिटाइजिंग शुरू करने के साथ-साथ मंडियों व आम जगहों पर पहुंचकर बिना मास्क घूम रहे लोगों में मास्क बाटने का कार्य शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:14 PM (IST)
केंद्र के भेजे 10 वेंटीलेटर बने सफेद हाथी, चलाने के लिए स्टाफ ही नहीं
केंद्र के भेजे 10 वेंटीलेटर बने सफेद हाथी, चलाने के लिए स्टाफ ही नहीं

जागरण संवाददाता, नंगल: भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन अभियान के तहत जिला मुख्यालय रूपनगर से सैनिटाइजिंग शुरू करने के साथ-साथ मंडियों व आम जगहों पर पहुंचकर बिना मास्क घूम रहे लोगों में मास्क बाटने का कार्य शुरू किया है। इसके अलावा नूरपुरबेदी जैसे नीम पहाड़ी इलाके में भी लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता सूचिया बनाने में जुट चुके हैं, जो जल्द जिला स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द कर दी जाएगी। यह बातें प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह अठवाल ने कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि आपदा के दौर में भी पंजाब सरकार सियासत कर रही है। सरकार का दावा है कि एक हजार करोड़ कोविड 19 कायरें के लिए खर्च किए जा चुके हैं ,जबकि भाजपा के जमीनी स्तर पर किए गए सर्वेक्षण में कहीं भी करोड़ों की धनराशि खर्च हुई नजर नहीं आ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की ओर से जिला मुख्यालय रूपनगर के लिए भेजे गए 10 वेंटीलेटर सफेद हाथी बने हुए हैं। पंजाब सरकार ने इन वेंटीलेटर को चलाने की दिशा में कोई गंभीरता नहीं दिखाई है और न ही अस्पतालों में वेंटीलेटर को चलाने के लिए स्टाफ की भर्ती की गई है। बिना सोच-विचार के पंजाब में लगाए गए मिनी लाकडाउन की वजह से आम लोग परेशान हैं। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि लाकडाउन के कारण आर्थिक मंदी का शिकार हो चुके दुकानदार, मजदूरों तथा अन्य दिहाड़ीदार लोगों की सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाई जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए दो माह के राशन के वितरण की ठोस प्लानिंग जल्द समय रहते तैयार करे। कोई भी पीड़ित भाजपा कोविड हेल्पलाइन नंबर 87008 33841 पर संपर्क कर सकता है। इस मौके पर भाजपा के जनप्रतिनिधि डा. परमिंदर शर्मा, मंडल प्रधान राजेश चौधरी के अलावा रणजीत सिंह लक्की, अनिल शर्मा, नरेश चावला, प्रतीक आहलूवालिया, तिलक राज लक्की, रविंद्र कुमार, अलका लांबा, अनु वर्मा, सिमरन, जसबीर कौर, अनु कुमार, राज रानी आदि भी मौजूद थे। बर्बादी के कारण खत्म हुई कोरोना वैक्सीन : डा. परमिंदर वहीं भाजपा के हलका जनप्रतिनिधि डा. परमिंदर शर्मा ने कहा है कि पंजाब सरकार कोविड-19 राहत कायरें में पूरी तरह से असफल रही है। केंद्र की ओर से भेजी गई कोविड-19 की वैक्सीन की बर्बादी भी खूब की गई है। हालात ऐसे हो चुके हैं कि कई जगहों पर वैक्सीन खत्म हो चुकी है। एक साल बीत जाने के बाद भी पंजाब सरकार कोविड राहत कायरें के लिए मात्र आक्सीजन प्लाट भी नहीं लगा पाई है। ऐसे में बीबीएमबी जैसे संस्थानों से आक्सीजन उत्पादन की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की धक्केशाही बरकरार है तथा पुलिस अधिकारी पार्टी वर्कर बनकर काम कर रहे हैं। अवैध माइनिंग जैसे धंधे कफ्यू के दौरान खूब चल रहे हैं जबकि किसानों व अन्य कामगारों के कामकाज बंद करवा कर उनके हालात बदतर बना दिए गए हैं। परमिंदर ने कहा कि 30 मई तक चलने वाली फसल की खरीद प्रक्रिया बंद कर दी गई है जो सरासर गलत व किसान वर्ग के साथ अन्याय है।

chat bot
आपका साथी