भाखड़ा बांध में पानी की आवक में कमी बरकरार

नंगल नंगल इलाके में पिछले तीन सप्ताह से बारिश न होने के कारण गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:55 PM (IST)
भाखड़ा बांध में पानी की आवक में कमी बरकरार
भाखड़ा बांध में पानी की आवक में कमी बरकरार

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल इलाके में पिछले तीन सप्ताह से बारिश न होने के कारण गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। शुक्रवार को वादियों में अधिकतम तापमान का ग्राफ 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने के कारण उमस भरा वातावरण रहा। उधर हिमाचल में भी बारिश न होने के कारण भाखड़ा बाध के कैचमेंट एरिया से आने वाला पानी लगातार कम होता जा रहा है। शुक्रवार प्रात: छह बजे दर्ज आकड़ों के अनुसार भाखड़ा बाध में पानी की आवक 24489 क्यूसिक दर्ज की गई , वहीं विभिन्न प्रातों की माग अनुसार बाध से छोड़े गए 31083 क्यूसिक पानी के कारण जलस्तर 0.37 फीट कम होकर 1657.93 फीट तक पहुंच गया है। बता दें कि बारिश न होने के कारण जहा किसानों की फसलें बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं, वही जनजीवन भी प्रभावित है। भाखड़ा बांध के अलावा सतलुज व ब्यास नदियों के रास्ते बने पौंग बांध तथा रणजीत सागर बांध के जलाश्य का जलस्तर भी लगातार गिरता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी