भाखड़ा बांध में 24 घंटे में और बढ़ा 1.91 फीट जलस्तर

बर्फीली पर्वत श्रृंखलाओं तक फैले भाखड़ा बांध के कैचमेंट एरिया में शुरू हो चुकी बारिश के चलते पानी की आवक में बढ़ोतरी बरकरार है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:03 PM (IST)
भाखड़ा बांध में 24 घंटे में और बढ़ा 1.91 फीट जलस्तर
भाखड़ा बांध में 24 घंटे में और बढ़ा 1.91 फीट जलस्तर

सुभाष शर्मा, भाखड़ा बांध (नंगल): बर्फीली पर्वत श्रृंखलाओं तक फैले भाखड़ा बांध के कैचमेंट एरिया में शुरू हो चुकी बारिश के चलते पानी की आवक में बढ़ोतरी बरकरार है। इस वजह से भाखड़ा बांध का जलस्तर 24 घंटे में 1.91 ़फीट बढ़कर 1570.93 फीट तक पहुंच गया है । भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के कंट्रोल रूम में रविवार तड़के छह बजे दर्ज आंकड़ों के अनुसार पानी की आवक 39382 क्यूसिक दर्ज की गई है जबकि बांध से विद्युत उत्पादन के बाद 21276 क्यूसिक पानी छोड़ कर शेष जमा किया जा चुका है। वर्ष भर विभिन्न प्रांतों को बिजली व पानी देने के मकसद से भाखड़ा बांध में पानी जमा करने का क्रम बरकरार है। इसे राहत की खबर ही कहा जा सकता है कि पिछले करीब तीन महीने तक कम रही पानी की आवक रविवार के दिन 39382 क्यूसिक दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इस दिन पानी की आवक का यह आंकड़ा 27696 क्यूसिक था। उधर पौंग बांध में भी पानी की आवक 25669 क्यूसिक दर्ज की जा चुकी है यहां पानी की आवक पिछले साल इस दिन 10639 क्यूसिक थी। रंजीत सागर बांध में पिछले साल इस दिन 6380 क्यूसिक की तुलना में 13899 क्यूसिक दर्ज की गई है। कुल मिलाकर बांधों में पानी की आवक बढ़ जाने के कारण उम्मीद जगी है कि पिछले महीनों के दौरान कम रही पानी की आवक से पैदा हो चुकी खतरे की आशंकाओं पर विराम लग सकता है। बता दें कि भाखड़ा बांध में 1680 ़फीट तक पानी जमा किया जा सकता है। इस समय बांध का जलस्तर उक्त क्षमता से करीब 110 ़फीट कम है।

chat bot
आपका साथी