हारे का तू है सहारा सांवरे..से किया मंत्रमुग्ध

नवरात्रों के पावन अवसर पर आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रम अमित छाप छोड़ता हुआ संपन्न हो गया। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह के निवास स्थान तीन आरबीआर पर आयोजित खाटू शाम वालों को समर्पित धार्मिक कार्यक्रम में उनके भक्त कन्हैया मित्तल ने अपनी बुलंद आवाज से गुणगान करके समा बांध कर रख दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 06:20 PM (IST)
हारे का तू है सहारा सांवरे..से किया मंत्रमुग्ध
हारे का तू है सहारा सांवरे..से किया मंत्रमुग्ध

जागरण संवाददाता, नंगल : नवरात्रों के पावन अवसर पर आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रम अमित छाप छोड़ता हुआ संपन्न हो गया। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह के निवास स्थान तीन आरबीआर पर आयोजित खाटू शाम वालों को समर्पित धार्मिक कार्यक्रम में उनके भक्त कन्हैया मित्तल ने अपनी बुलंद आवाज से गुणगान करके समा बांध कर रख दिया। कार्यक्रम में मौजूद पहुंचे इलाके के जाने-माने संतजनों राष्ट्र संत बाबा बाल जी, स्वामी विकास दास भाखड़ा वाले, स्वामी गोपाला नंद महाराज, स्वामी कृपाला नंद महाराज दड़ौली वाले, स्वामी आत्मानंद, स्वामी माधवानंद ने भक्तों का मार्गदर्शन किया।

बाबा बाल जी ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अपने जीवन में समर्पण की भावना से समाज की बेहतरी व तरक्की के लिए योगदान दें, प्रभु से कुछ छिपा नहीं हुआ है, इसलिए बिना छल-कपट तथा निस्वार्थ भाव से अहंकार से दूर रहे। प्रभु को साक्षी मानकर जीवन का हर काम शुरू करें। संतजनों के बाद जैसे ही मंच पर खाटू शाम के परम भक्त एवं भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने अपना कार्यक्रम शुरू किया तभी पंडाल में विराजमान भक्तजन झूमने पर विवश हो गए। अपने गुरुजनों, पूर्वजों तथा पितरों का ध्यान करके शुरू किए गए कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल ने जैसे ही अपनी भेंट 'आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा' प्रस्तुत की तभी पंडाल तालियों से गुंजायमान हो उठा। उन्होंने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें भगवान पर विश्वास जरूर होना चाहिए। विश्वास रखने वाले सच्चे भक्तों के साथ प्रभु जरूर खड़े होते हैं। भजन ' पूरा है विश्वास सांवरा आएगा' की प्रस्तुति ने खूब रंग जमाया। बताया गया कि हारे के सहारे खाटू शाम कलयुग में भगवान श्री कृष्ण का एक ऐसा आशीर्वाद है जो अपने भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं। प्रस्तुति के दौरान श्री कथा में यह बताया गया कि किस तरह से भगवान श्री कृष्ण ने बबरीक को 16 कलाओं का अपना आशीर्वाद देकर यह सत्य सिद्ध किया है कि वे हारे के सहारे हैं। गुणगान के दौरान 'हारे का तू है सहारा सांवरे' की प्रस्तुति पर भक्तजन झूमने पर विवश हो गए। ऐसा रंग जमा की कन्हैया मित्तल भक्तों में पहुंचकर अपनी गायकी का जादू बिखेरने लगे।

कार्यक्रम में ये रहे हाजिर

कार्यक्रम में डीसी रूपनगर सोनाली गिरी, एसएसपी विवेकशील सोनी, रिटायर्ड आइएएस अधिकारी विपुल उज्वल, लोकनाथ आंगरा, एसडीएम केशव गोयल, भाखड़ा बांध के चीफ इंजीनियर कमलजीत सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज, इंजी. रामस्वरूप कंवर, नंगल लेडीज वेलफेयर सोसाइटी की कोऑर्डिनेटर दिव्या राणा कंवर तथा कांग्रेस पार्टी के संजय साहनी, राकेश नैयर, रमेश चंद्र दसग्राईं, इंटक के राष्ट्रीय सचिव जगत राम शर्मा, कमल देव जोशी, सुखविदर सिंह व्हिस्की, प्यारे लाल जसवाल, अनीता शर्मा आदि सहित इलाके के बड़ी संख्या में पहुंचे गणमान्यों व इलाका वासियों ने खाटू शाम जी का गुणगान करते हुए सुख समृद्धि के लिए कामना की।

chat bot
आपका साथी