मां बोली पंजाबी को समर्पित करवाए भाषण और सुलेख मुकाबले

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल(लड़के) रूपनगर में जिला स्तरीय भाषण और सुलेख मुकाबले करवाए गए जिसका उदघाटन स्कूल की प्रिसिपल जसविदर कौर ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:25 PM (IST)
मां बोली पंजाबी को समर्पित करवाए भाषण और सुलेख मुकाबले
मां बोली पंजाबी को समर्पित करवाए भाषण और सुलेख मुकाबले

जागरण संवाददाता, रूपनगर: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल(लड़के) रूपनगर में जिला स्तरीय भाषण और सुलेख मुकाबले करवाए गए, जिसका उदघाटन स्कूल की प्रिसिपल जसविदर कौर ने किया। डीएम गुरनाम सिंह ने बताया कि यह प्रोग्राम मां बोली पंजाबी को समर्पित मुकाबलों में विभिन्न ब्लाक में पहले स्थान हासिल करने वाले अध्यापकों और छा्रत्रों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इन मुकाबलों की जजमेंट की भूमिका रविदर सिंह , डा. जोगिदर सिंह और प्रलाद सिंह ने की। इस मौके पर जिला शिक्षा अफसर( सीनियर सेकेंडरी) रूपनगर राज कुमार खोसला और उप जिला शिक्षा अफसर सुरिदरपाल सिंह ने जिला स्तर पर स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों और अध्यापकों को इनाम वितरित किए गए। मंच का संचालन भूमिका सतिदर और रविदर सिंह ने किया। इस मौके पर डीएम जसवीर सिंह, डीएम चंद्र शेखर, डीएम गुरिदर सिंह कलसी, बीएम विपन कटारिया, बीएम नवजोत सिंह, बीएम भवन सिंह, बीएम तेजिदर सिंह, बीएम अमनदीप सिंह, बीएम मनदीप सिंह, बीएम बलविदर सिंह, बीएम अरविद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी