90 फीसद से अधिक अंक हासिल करने वाली छात्राएं सम्मानित

सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के वार्षिक नतीजों में 90 फीसद से अधिक अंक लेने वाली छात्राओं को प्रिसिपल जगतार सिंह की अगुआई में स्टाफ ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 03:51 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 03:51 PM (IST)
90 फीसद से अधिक अंक हासिल करने वाली छात्राएं सम्मानित
90 फीसद से अधिक अंक हासिल करने वाली छात्राएं सम्मानित

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के वार्षिक नतीजों में 90 फीसद से अधिक अंक लेने वाली छात्राओं को प्रिसिपल जगतार सिंह की अगुआई में स्टाफ ने सम्मानित किया। लेक्चरर रणवीर कौर ने बताया कि संस्था का नतीजा सौ फीसदी रहा है और 122 छात्राओं ने पहले दर्जे में परीक्षा पास की है। 17 छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। नान मेडिकल ग्रुप में रुपिदर कौर ने पहला, गुरसिमरन कौर, पवनदीप कौर ने दूसरा और मनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कामर्स में सिमरनजीत कौर ने पहला, जसदीप कौर ने दूसरा, सिमरन कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। ह्यूमेनिटीज ग्रुप में अर्शप्रीत कौर ने पहला, अर्शप्रीत ने दूसरा और कोमलप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा हरमनजीत कौर, खुशप्रीत कौर, आरजू, बवनजोत कौर, एकजोत कौर, अकविदर कौर व सिमरन कौर ने भी 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन छात्राओं के अच्छे भविष्य की कामना करते प्रिसिपल जगतार सिंह ने स्कूल की समूह छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेते हुए भविष्य में और भी बड़ी प्राप्तियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी