रोज की कार्यशैली में हिंदी को अपनाएं: कचोरिया

नंगल वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी बीबीएमबी के प्रशासन अंतर्गत चल रहे हिंदी पखवाडे़ में शुक्रवार को हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 03:55 PM (IST)
रोज की कार्यशैली में हिंदी को अपनाएं: कचोरिया
रोज की कार्यशैली में हिंदी को अपनाएं: कचोरिया

जागरण संवाददाता, नंगल: वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी बीबीएमबी के प्रशासन अंतर्गत चल रहे हिंदी पखवाडे़ में शुक्रवार को हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उप मुख्य लेखा अधिकारी केके कचोरिया तथा लेखाधिकारी प्रशासन रूपेश कुमार सुनेजा के साथ सहायक लेखा अधिकारी मोहन लाल ,जसवंत सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारी हिंदी पखवाड़े के तहत तैयार किए गए कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें। इसे मात्र औपचारिकता न समझ कर यह तय करें कि हिंदी भाषा को हम सभी ने अपनी रोज की दिनचर्या में अपनाते रहना है। करीब 20 कर्मचारियों ने भाग लेकर हिंदी सामान्य ज्ञान पर आधारित पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए। इस मौके पर केके कचोरिया ने बताया कि चल रहे पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 21 सितंबर को हिंदी भाषण प्रतियोगिता सुबह 11 बजे वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी बीबीएमबी नंगल के कक्ष में होगी। साथ ही दोपहर 2.30 बजे प्रशासन अनुभाग नंगल कार्यालय में हिंदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों से ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी से शारीरिक दूरी तथा मास्क पहनने की पालना को सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया गया है। इस मौके पर जितेंद्र पाल, गुरमीत सिंह, कुलविंदर कौर, चंचला देवी, अजीत सिंह, डेनियल मागट, सुरेश कुमार, कमलजीत सिंह, बेला महाजन, यशपाल, सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार ,विनय कुमार, नंद किशोर, होशियार सिंह, विनोद कुमार, तिलकराज, चिरंजी लाल, नरेश कुमार व शाम लाल आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी