हिदी पखवाड़े के विजेताओं का किया सम्मान

भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी बीबीएमबी नंगल की ओर से आयोजित हिदी पखवाड़ा के अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:33 PM (IST)
हिदी पखवाड़े के विजेताओं का किया सम्मान
हिदी पखवाड़े के विजेताओं का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी बीबीएमबी नंगल की ओर से आयोजित हिदी पखवाड़ा के अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। भाखड़ा ट्रेनिग सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए बीबीएमबी के सदस्य ऊर्जा एवं वित्तीय सलाहकार इंजी. हरमिदर सिंह चुघ ने कहा कि हर कर्मचारी अपनी दिनचर्या में राजभाषा हिदी के क्रियान्वयन के लिए जरूर सहयोग दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का मकसद हिदी भाषा का प्रचार- प्रसार करना है। इस मौके पर बोर्ड के डिप्टी सेक्रेटरी आरके थमन, उप वित्तीय सलाहकार सुरजीत सिंह के अलावा उप मुख्य लेखा अधिकारी केके कचोरिया, वरिष्ठ लेखाधिकारी सुदेश कुमार चंदेल, लेखा अधिकारी मनोज कुमार, अरूण कुमार दीवान, रूपेश कुमार सुनेजा, संजीव कुमार, जसवंत सिंह, हरविदर सिंह, मोहन लाल, जैसी राम, संजीव कुमार, डा. कमलजीत सिंह, मनोज कुमार, जैसमीन पटियाल, रूचि वासन, नेहा अरोड़ा, जसवीर कौर, वरिष्ठ अधिक्षक ग्रेड टू नवीन चंद्र, हिदी अधिकारी जगदीश चंद, निजी सहायक डेनियल मांगट मौजूद थे । हिदी पखवाड़ा में करवाई गई हिदी टंकण प्रतियोगिता में अव्वल योगिदर कुमार चौधरी, मुलकेश कुमार चब्बा, तिलक राज, होशियार सिंह, विनोद कुमार तथा हिदी निबंध प्रतियोगिता में अव्वल मनोज कुमार, जसवीर कौर, सुरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, मंजीत सिंह, हिदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राज रानी, सुरेश कुमार, राकेश कुमार, नीरजा राय निपजीत सिंह, राज कुमार को क्रमानुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम 3000, 2500, 2000, 1000, 600 के नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इनके अलावा हिदी नोटिग प्रतियोगिता में वरिष्ठ सहायक जसपाल, शाम लाल, बलराम तथा हिदी भाषण प्रतियोगिता में अधीक्षक ग्रेड टू नवीन चंद्र शर्मा को 3000 व नरेश कुमार लिपिक को 2500 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। नंद किशोर व विनय कुमार को 600 के नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहन दिया गया है।

chat bot
आपका साथी