पर्यावरण संरक्षण के लिए बीबीएमबी ने शुरू किया 1750 फलदार पौधे लगाने का अभियान

भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत बुधवार को एक बार फिर फलदार पौधे रोपित करने का अभियान शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 04:09 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 04:09 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए बीबीएमबी ने शुरू किया 1750 फलदार पौधे लगाने का अभियान
पर्यावरण संरक्षण के लिए बीबीएमबी ने शुरू किया 1750 फलदार पौधे लगाने का अभियान

जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत बुधवार को एक बार फिर फलदार पौधे रोपित करने का अभियान शुरू किया। भाखड़ा बाध के चीफ इंजीनियर कमलजीत सिंह ने जामुन का हाइब्रिड पौधा रोपित करके अभियान को शुरू करते हुए यह कहा कि हर किसी को पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की देखभाल की दिशा में गंभीरता को बढ़ाना होगा। डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज ने भी मौसमी, नींबू आदि के पौधे रोपित करने के मौके पर बताया कि यह अभियान बीबीएमबी के नंगल डैम डिवीजन की ओर से शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत 30 मार्च तक 1750 फलदार पौधे रोपित किए जाएंगे। अच्छी किस्मों के चार फीट ऊंचे हाइब्रिड पौधे रोपित करने के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों की भागीदारी को सुनिश्चित बनाया जा रहा है, ताकि पौधारोपण अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि बीबीएमबी का यह लक्ष्य है कि वातावरण की स्वच्छता के लिए लगातार सहयोग दिया जाए इस मकसद से ही बाध परियोजनाओं के जलाशयों के आसपास पौधे रोपित किए जा रहे हैं। पिछले समय में भी रोपित किए गए पौधों की संख्या लाखों में है। इस मौके पर डायरेक्टर वाटर रेगुलेशन सीपी सिंह, एसई हेडक्वार्टर अरविंद शर्मा, नंगल विद्युत मंडल के सीनियर एक्सईएन विनोद शर्मा, टाउनशिप डिवीजन के एक्सइएन पीएस कटारिया, एक्सईएन राजेश वशिष्ठ, गुरपाल सिंह, एसके अग्रवाल के अलावा अन्य अधिकारियों में शामिल एसडीओ गुलशन शर्मा, योगेश कुमार, सोम नाथ सहित बागवानी विभाग के संजीव शर्मा ने भी पौधारोपण अभियान में सहयोग देते हुए प्रयास को जारी रखने की वचनबद्धता दोहराई।

chat bot
आपका साथी