बीबीएमबी के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव ने शुरू किया पौधारोपण अभियान

भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को नंगल आए बोर्ड के चेयरमैन इंजी. संजय श्रीवास्तव ने पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:06 PM (IST)
बीबीएमबी के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव ने शुरू किया पौधारोपण अभियान
बीबीएमबी के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव ने शुरू किया पौधारोपण अभियान

जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को नंगल आए बोर्ड के चेयरमैन इंजी. संजय श्रीवास्तव ने पौधारोपण किया। झील किनारे ट्री गार्ड के साथ नीम के सात पौधे रोपित करने के अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने बीबीएमबी के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर पौधा रोपित किया। उन्होंने बताया कि वातावरण की स्वच्छता के लिए ही पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। उनके अलावा भाखड़ा बांध के चीफ इंजीनियर कमलजीत सिंह, बोर्ड के सदस्य ऊर्जा हरमिदर सिंह चुघ, विशेष सचिव आरके शर्मा, सचिव तरुण अग्रवाल, चीफ इंजीनियर एसके डढवाल आदि ने भी पौधे लगाते हुए वातावरण की स्वच्छता में सभी से सहयोग का आग्रह किया। वर्षा ऋतु में भाखड़ा नंगल परियोजना में 7500 पौधे लगाने के तैयार किए कार्यक्रम में बीबीएमबी के डायरेक्ट र वाटर रेगूलेशन इंजी. सीपी सिंह, एसके बेदी, बीबीएमबी पीआर विभाग के इंजी. राहुल कुमार, एसई हैडक्वार्टर इंजी. अरविद शर्मा, उप मुख्य लेखा अधिकारी केके कचोरिया, एक्सईएन पीएस कटारिया, राजेश वशिष्ट, गुलशन कुमार, मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन के प्रधान सतनाम सिंह लादी, नवीन चंद्र शर्मा, विनोद राणा, रणबीर राणा, हरपाल राणा, गोपाल कृष्ण शर्मा, शिव चरण दास, कर्मचारी संघ के संजीव शर्मा आदि ने भी चेयरमैन के नंगल पहुंचने पर उनका स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी