बीबीएमबी के वित्त संभाग में हिदी पखवाड़ा संपन्न

भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के वित्त संभाग का आयोजित हिदी पखवाड़ा शुक्रवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:44 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:57 PM (IST)
बीबीएमबी के वित्त संभाग में हिदी पखवाड़ा संपन्न
बीबीएमबी के वित्त संभाग में हिदी पखवाड़ा संपन्न

जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के वित्त संभाग का आयोजित हिदी पखवाड़ा शुक्रवार को संपन्न हो गया। पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन से यह आह्वान किया गया कि सभी हिदी भाषा का प्रयोग रोजमर्रा के कार्यों में जरूर करते रहें। उप मुख्य लेखाधिकारी केके कचोरीया ने चेयरमैन संजय श्रीवास्तव की ओर से हिदी पखवाड़ा के लिए भेजे संदेश को पढ़कर सुनाते हुए कहा कि हमें गर्व से अपनी हिदी भाषा का प्रयोग रोजमर्रा के कार्यों में प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। इस मौके पर अन्य अधिकारियों में शामिल रूपेश कुमार सुनेजा, सुदेश चंदेल, अरुण दीवान, मनोज कुमार, हरमिदर सिंह, डेनियल मांगट, हिदी अनुवादक जगदीश चंद्र, यशवंत सिंह, मोहन सिंह, जैसी राम, रुचि बासन, नेहा अरोड़ा आदि ने कार्यक्रम में शामिल होकर राज भाषा हिदी के प्रचार प्रसार में सहयोग जारी रखने का संकल्प दोहराया। हिदी भाषण में कर्मचारी नरेश कुमार, यशपाल, नंद किशोर, शाम लाल, विनय कुमार, मनोज कुमार, नवीन चंद्र आदि ने कोविड-19 तथा स्वच्छता अभियान पर कहा कि संक्रमण से बचने के लिए जहां हम सभी को गंभीरता बरकरार रखनी चाहिए वहीं स्वच्छता कार्यों में भी आगे आकर सहयोग देना चाहिए। कार्यक्रम में योगेंद्र कुमार चौधरी, राकेश कुमार, कुलदीप सिंह व नरेश कुमार चौधरी आदि भी मौजूद थे। लेक्चर सेशन में किया छात्रों का मार्गदर्शन संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: बीबी शरन कौर खालसा कालेज श्री चमकौर साहिब में बडी ग्रुप ने लेक्चर सेशन करवाया। इस दौरान कालेज प्रिसिपल डा. जसवीर सिंह ने बताया कि नौजवान वर्ग को आगे बढ़ने की संभावनाओं को यदि सही दिशा दी जाए ,तो वह अपने भविष्य को संवारने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। लेक्चर दौरान मुख्य वक्ता डा. रमनदीप कौर, धार्मिक विभाग ने गुरबाणी आधारित जीवन जांच विषय पर छात्रों को अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रोफेसर सुखविदर कौर भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी