तू कितना पढ़ा है, तुझे तो दरखास्त तक भी लिखनी नहीं आती

बार एसोसिएशन आनंदपुर साहिब के मेंबर सचिन कौशल की अध्यक्षता में वकील निखिल भारद्वाज पर हुए हमले के संबंध में एसएचओ आनंदपुर साहिब द्वारा कार्रवाई न करने व इस मामले में एसएसपी रूपनगर के गलत व्यवहार को लेकर वकीलों ने उनके दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:33 PM (IST)
तू कितना पढ़ा है, तुझे तो दरखास्त तक भी लिखनी नहीं आती
तू कितना पढ़ा है, तुझे तो दरखास्त तक भी लिखनी नहीं आती

जागरण संवाददाता, रूपनगर: बार एसोसिएशन आनंदपुर साहिब के मेंबर सचिन कौशल की अध्यक्षता में वकील निखिल भारद्वाज पर हुए हमले के संबंध में एसएचओ आनंदपुर साहिब द्वारा कार्रवाई न करने व इस मामले में एसएसपी रूपनगर के गलत व्यवहार को लेकर वकीलों ने उनके दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के नुमाइंदों ने बताया कि एसएसपी रूपनगर काव्यवहार निराशाजनक है, इसलिए उन्होंने एसएसपी के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को कार्रवाई के लिए भी लिखा है। एसोसिएशन के प्रधान सचिन कौशल ने बताया कि पहले तो एसएसपी रूपनगर ने उनको करीब आधा घंटा दफ्तर के बाहर ही खड़ा करके रखा और जब बुलाया, तो वह और जगदीप मिन्हास सहित हरप्रीत सिंह खोखर उनसे मिलने के लिए गए। जब उन्होंने अपनी बात रखनी चाही, तो रीडर के माध्यम से एक शिकायत एसएसपी को दी। जब बात शुरू करने के लिए एसएसपी को जनाब शब्द का इस्तेमाल किया, तो उन्होंने गुस्से में आकर जलील करने की नीयत से कहा कि तू कितना पढ़ा है। तुझे यह पता नहीं कि एसएसपी के सामने कैसे बात की जाती है। फिर इसके बाद प्रधान ने बात टालने की कोशिश की, पर एसएसपी ने फिर कहा कि तुझे तो दरखास्त तक लिखना नहीं आता। तूं काहदा वकील है । इस पर बार एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि उन्होंने एलएलबी की हुई है, तो एसएसपी ने कहा कि एलएलएम भी तो हो सकती है। फिर प्रधान ने कहा कि हमारी बात तो सुन लो, तो एसएसपी ने उनको बहुत गलत शब्द बोले और कहा कि मैंने आपकी कोई बात नहीं सुननी है और दरखास्त वापस कर कहा कि आप मेरे दफ्तर से चले जाओ। जब वह वहां से जाने लगे, तो एसएसपी ने प्रधान को कहा कि तूं अपना एनरोलमेंट और फोन नंबर लिखवाकर जा। मैं तेरे खिलाफ कार्रवाई करूंगा। प्रधान कौशल ने बताया कि एसएसपी ने वकील भाईचारे के साथ हुए दु‌र्व्यवहार को लेकर बार कौंसिल पंजाब और हरियाणा को लिखित में शिकायत भेज दी गई है। एसएसपी के खिलाफ अगली रणनीति बनाने के लिए जल्द ही बैठक की जाएगी। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बार एसोसिएशन एक झगड़े के मामले जिसमें एक वकील भी आरोपित है, के संबंध में एसएसपी को मिलने गए थे। झगड़े की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस के पास है। इसमें आरोपित वकील भी मारपीट करने वालों के साथ शामिल है। बार एसोसिएशन के उन पर लगाए लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस सुबूतों के आधार पर झगड़े के मामले में कार्रवाई कर रही है। किसी भी वकील से दु‌र्व्यवहार नहीं किया गया है।

डा.अखिल चौधरी, एसएसपी ,रूपनगर।

chat bot
आपका साथी