एनएच को फोरलेन बनाने के लिए केंद्र को लिखा पत्र

राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्सटेंशन 503 के रास्ते आने वाले इलाकों नंगल से गंगुवाल तक के टू लेन मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों के मद्देनजर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव (संपर्क) उत्तर इंजी. केके सूद ने भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को दोबारा पत्र लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:47 PM (IST)
एनएच को फोरलेन बनाने के लिए केंद्र को लिखा पत्र
एनएच को फोरलेन बनाने के लिए केंद्र को लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, नंगल: राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्सटेंशन 503 के रास्ते आने वाले इलाकों नंगल से गंगुवाल तक के टू लेन मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों के मद्देनजर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव (संपर्क) उत्तर इंजी. केके सूद ने भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को दोबारा पत्र लिखा है। पिछले चार महीने में एनएच पर हुए बड़े सड़क हादसों के विवरण के साथ केंद्र सरकार को भेजे पत्र में उन्होंने कहा यहां पर हादसों को रोकने के लिए इस मार्ग को जल्द फोरलेन बनाने की जरूरत है। अभी तक हुए कई हादसों के बावजूद इस मार्ग को केवल बीओटी के अधीन ही रखा गया है। जरूरत है कि जल्द यहां 20 किलोमीटर के मार्ग को डिवाइडर सहित फोरलेन किया जाए, ताकि हादसों में मर रहे लोगों को बचाया जा सके। इंजी. सूद ने 12 अप्रैल, एक मई तथा पांच जून के बड़े हादसों की समाचार कटिग के साथ ही दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित समाचारों के जागरण डाट काम के लिक सहित ईमेल भी भेजकर सरकार को अवगत कराते हुए कहा है कि दर्दनाक हादसों का क्रम बरकरार है। इसलिए जल्द केंद्र को पंजाब सरकार से बातचीत करके इस अनिवार्य प्रोजेक्ट पर कार्रवाई शुरू करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पहला पत्र गत 16 मार्च को भेजा था उसके बाद से कई हादसे हो चुके हैं। भाखड़ा बांध तथा एनएफएल के राष्ट्र निर्माण में अरबों के योगदान के मद्देनजर इलाका वासियों की फोरलेन एनएच की अहम जरूरत पर जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से होकर ही हिमाचल की तरफ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश, बिहार व गुजरात आदि के पर्यटक श्रद्धालु व आम लोग आते जाते हैं। दिनोंदिन ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है, इसी वजह से हादसे भी लगातार जारी हैं।

chat bot
आपका साथी