किसान मोर्चा ने मनाया बाबा बंदा बहादुर का शहीदी दिवस

किरती किसान मोर्चा रूपनगर ने सिंह भगवंतपुरा के कम्युनिटी हाल में बाबा बंदा सिंह बहादुर के शहीदी दिवस पर किसान मजदूर एकता कांफ्रेंस की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:24 PM (IST)
किसान मोर्चा ने मनाया बाबा बंदा बहादुर का शहीदी दिवस
किसान मोर्चा ने मनाया बाबा बंदा बहादुर का शहीदी दिवस

जागरण संवाददाता, रूपनगर: किरती किसान मोर्चा रूपनगर ने सिंह भगवंतपुरा के कम्युनिटी हाल में बाबा बंदा सिंह बहादुर के शहीदी दिवस पर किसान मजदूर एकता कांफ्रेंस की। इस प्रोग्राम में मोर्चे के नेता रमिदर सिंह पटियाला और स्त्री जागृति मंच के नेता अमनदीप कौर ने बाबा बंदा सिंह बहादुर व उनकी समाज को देन और किसान आंदोलन के संबंधी विचार साझे किए। इस मौके जहां धन- धन बाबा शादी सिंह गतका अखाड़ा ने गतके के जौहर दिखाए, वहीं किसान मोर्चा के नेताओं ने छोटे बच्चों को सिरोपे डालकर सम्मानित किया। इस मौके फिल्मी अदाकार रविदर मंड और गायक गुरजान ने गीत गाकर किसान आंदोलन के बारे में विचार साझे किए। कार्यक्रम के दौरान धन धन बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा सोलखियां ने लंगर की सेवा की। इस दौरान जगदीप कौर ढक्की, बीर सिंह बड़वा, सुच्चा सिंह कलवां, गुरप्रीत सिंह माणकमाजरा, अवतार सिंह कंग, दलजीत बड़वा, गुरविदर सिंह सीहोंमाजरा, गुरप्रीत सिंह कंग, गुरिदर सलोरा, कैप्टन ढिल्लों, प्रगट सिंह रोलूमाजरा व मास्टर दलीप सिंह घनौला आदि भी मौजूद थे। तीन माह की बकाया पेंशन प्राप्ति के लिए संघर्ष का ऐलान संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: पंचायती राज पेंशनर्स यूनियन पंजाब ने पंचायती राज के पेंशर्नरों को आठ माह की पेंशन न मिलने के कारण लगातार तीन माह डायरेक्टर पंचायत के मोहाली स्थित कार्यलय में धरना दिया था। इसके बाद केवल पांच माह की पेंशन जारी की गई, जबकि तीन माह की रहती पैंशन नहीं दी गई। इस पर जत्थेबंदी के पंजाब अध्यक्ष निर्मल सिंह लोदीमाजरा ने पेंशनरों से मुलाकात कर कहा कि पंचायती राज पेंशनर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। लंबे सघर्ष के बाद तीन माह की पैंशन जारी की गई, पर उसके बाद कुछ नहीं हुआ। इसलिए शेष पेंशन की प्राप्ति के लिए अन्य जिलों और ब्लाक में धरने शुरू किए गए है। इसके तहत फतेहगढ़ जिले में आज, लुधियाना के समराला ब्लाक में 17 जून को व जुलाई के पहले सप्ताह में डायरेक्टर पंचायती राज के मोहाली स्थित दफ्तर में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। इस मौके उनके साथ जत्थेबंदी ब्लाक नूरपुरबेदी के अध्यक्ष ठाकुर दास सैणी माजरा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी