कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाल दिया सफाई का संदेश

रैली को स्कूल के प्रिसिपल जगजीत सिंह ने झंडी दिखाते हुए रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 05:20 PM (IST)
कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाल दिया सफाई का संदेश
कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाल दिया सफाई का संदेश

संवाद सहयोगी, रूपनगर

गांव पुरखाली के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 23 पंजाब बटालियन एनसीसी रूपनगर के कमांडिग अफसर कर्नल बावा प्रदीप सिंह ठाकुर के दिशा निर्देशों के तहत स्वच्छ भारत अभियान को लेकर कैडेट्स ने साइकिल रैली निकाली।

रैली को स्कूल के प्रिसिपल जगजीत सिंह ने झंडी दिखाते हुए रवाना किया। इससे पहले प्रिसिपल ने एनसीसी कैडेट्स सहित स्कूल के विद्यार्थियों को अपने आसपास सफाई रखने व अन्यों को सफाई बारे प्रेरित करने का संदेश दिया। एनसीसी अफसर सतनाम सिंह के नेतृत्व में निकाली गई इस जागरूकता रैली में स्कूल के 78 कैडेट्स ने भाग लिया। रैली में शामिल कैडेट्स ने पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए लोगों को साफ सफाई के साथ साथ प्लास्टिक के लिफाफों को पूरी तरह से त्याग देने का संदेश भी दिया। इस मौके एनसीसी अफसर सतनाम सिंह ने स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत अभियान अपने घर से शुरू करने की प्रेरणा दी व कैडेट्स से अपील की कि इस अभियान के साथ आम लोगों को भी जोड़ने का प्रयास करें , ताकि इसे एक आंदोलन का रूप दिया जा सके। इस मौके एनसीसी अकादमी से नायब सूबेदार परमजीत सिंह विशेष रूप से पहुंचे हुए थे।

chat bot
आपका साथी