एनसीसी कैडेटों ने ली स्वच्छता की शपथ

एनसीसी सप्ताह के उपलक्ष्य में छात्रों ने गाव के अंदर सफाई अभियान चलाकर जागरूकता पैदा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 10:42 PM (IST)
एनसीसी कैडेटों ने ली स्वच्छता की शपथ
एनसीसी कैडेटों ने ली स्वच्छता की शपथ

जागरण संवाददाता, नंगल

करीबी गाव दड़ौली के सरकारी हाई स्कूल में वीरवार को एनसीसी सप्ताह के उपलक्ष्य में छात्रों ने गाव के अंदर सफाई अभियान चलाकर जागरूकता पैदा की। कैडेटों की रैली को स्कूल के मुख्याध्यापक राकेश चंद्र व एनसीसी के प्रथम अधिकारी अशोक कुमार ने झडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके उन्होंने कहा कि रैली से पहले सभी कैडेटों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई , ताकि सभी अपने जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता देकर वातावरण को साफ सुथरा बनाए रखने में योगदान दे सकें। करीब 50 कैडेटों ने गाव के अंदर रैली निकालकर लोगों को यह बताने का प्रयास किया कि सभी अपने घरों के आसपास कूड़ा कचरा न फेंककर निर्धारित जगहों पर पर ही कचरे को फेंकें। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए एनसीसी अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम एनसीसी के कमान अधिकारी कैप्टन सर्वजीत सिंह सैनी के दिशा निर्देशों पर आयोजित किया था। भविष्य में भी कैडेट इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान जारी रखेंगे, ऐसी व्यवस्था भी तैयार की गई है।

chat bot
आपका साथी