बेला कालेज की छात्रा का 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिग में चयन

अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला की छात्रा अर्शदीप कौर का भारत सरकार के खेलो इंडिया प्रोग्राम में शूटिंग के लिए चयन हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:07 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:07 PM (IST)
बेला कालेज की छात्रा का 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिग में चयन
बेला कालेज की छात्रा का 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिग में चयन

जागरण संवाददाता, रूपनगर: अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला की छात्रा अर्शदीप कौर का भारत सरकार के खेलो इंडिया प्रोग्राम में शूटिंग के लिए चयन हुआ है। प्रिसिपल डा. सतवंत कौर शाही ने कहा कि अर्शदीप कौर का 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल मुकाबलों में चुनाव हुआ है। इसके ट्रायल डा. करनी सिंह शूटिग रेंज नई दिल्ली में हुए थे। इनमें नेश्नल लेवल पर 60 छात्राओं में से 16 छात्राएं खेलों इंडिया 2021 के लिए चुनी गईं है, जिनमें अर्शदीप कौर ने 568 स्कोर से नौवीं पोजीशन हासिल की है। कालेज मैनेजिग कमेटी के प्रधान संगत सिंह लौंगिया, सेक्रेटरी जगविदर सिंह, मैनेजर सुखविदर सिंह विस्की ने अर्शदीप कौर की इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी। इस मौके पर डा. बलजीत सिंह, डा. ममता अरोड़ा, सहायक प्रोफेसर प्रितपाल सिंह व सहायक प्रोफेसर अमरजीत कौर भी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी