नागपुर की आर्मी ग्रीन टीम ने लुधियाना सिटी को दी मात

नंगल बास्केटबाल क्लब की ओर से आयोजित तीसरा ओपन बास्केटबाल टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 04:38 PM (IST)
नागपुर की आर्मी ग्रीन टीम ने लुधियाना सिटी को दी मात
नागपुर की आर्मी ग्रीन टीम ने लुधियाना सिटी को दी मात

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल बास्केटबाल क्लब की ओर से आयोजित तीसरा ओपन बास्केटबाल टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हो गया। दो दिन तक चले खेल मुकाबलों के अंतिम दिन भी जीत के लिए आई टीमों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में पहुंची नागपुर से आई आर्मी ग्रीन टीम ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए पंजाब के लुधियाना सिटी की टीम को पराजित किया। आर्मी ग्रीन टीम के कैप्टन सौरव बग्गा तथा कोच हरेंद्र सिंह व असिस्टेंट कोच जय रंगन के नेतृत्व में अन्य खिलाड़ियों में शामिल रुपिंदर, अमनदीप, मनु अरगिस, नल्ला गुरु, नवजोत बारिया, वीरेंद्र सिंह, सुशाक व प्रमोद ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अंको का आकड़ा 100 तक पहुंचा दिया। दूसरी तरफ लुधियाना की टीम भी अपने कैप्टन सुनील बजाज के साथ विजेता तो नहीं बन पाई, लेकिन उन्होंने भी 75 अंक हासिल कर मैच में टक्कर दी। इस टीम के विश्व, अभी, इंदर, मनमोहन, आदित्य विश्नोई व मन्नू ने बेस्ट शूटर की भूमिका निभाते हुए ग्रीन आर्मी की टीम को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की। स्टाफ क्लब मैदान में हुए टूर्नामेंट में विशेष रूप से उपस्थित हुए इलाके के जाने-माने समाज सेवक राकेश नैयर तथा जिला रूपनगर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा ने विजेता व उप विजेता टीमों को सम्मानित किया। उन्होंने विजेता टीमों को ट्राफिया देकर टूर्नामेंट के आयोजकों सौरव कुमार, संदीप चंदेल, मुकेश राणा, कमेंटेटर आतीश पंडित, सन्नी, नंद किशोर शर्मा, कोच सुभाष राणा, अजीत पाल सिंह का भी आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि ऐसे कार्यक्रमों में उनका सहयोग जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी