30 सितंबर तक करें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

सैनी चेरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट सैनी भवन रूपनगर की ओर से छात्रों को उच्च शिक्षा को उत्साहित करने के लिए एक विशेष एलआर मुंदरा मैमोरियल स्कॉलरशिप शुरू की गई है ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 06:14 PM (IST)
30 सितंबर तक करें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन
30 सितंबर तक करें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

जागरण संवाददाता, रूपनगर : सैनी चेरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट सैनी भवन रूपनगर की ओर से छात्रों को उच्च शिक्षा को उत्साहित करने के लिए एक विशेष एलआर मुंदरा मैमोरियल स्कॉलरशिप शुरू की गई है । ट्रस्ट की ओर से इस साल 2020-21 दौरान एलआर मुंदरा मेमोरियल स्कॉलरशिप तहत 25 हजार रुपये माह तक तीन लाख वार्षिक का वजीफा दिया जाना है।

ट्रस्ट के चेयरमैन बलबीर सिंह और प्रधान राजिदर सिंह सैनी ने बताया कि यह वजीफा डोनर की इच्छा अनुसार सिर्फ सैनी बिरादरी के उस विद्यार्थी को ही दिया जाएगा, जो विद्यार्थी किसी राष्ट्रीय स्तर की गौरवमयी संस्था से टैक्नोलॉजी, साइंस, मैनेजमेंट, कॉमर्स या मास मीडिया के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन खोज की उच्च पढ़ाई करता होगा। यह वजीफा लेने के इच्छुक विद्यार्थी 31 अक्तूबर 2020 तक अपनी अर्जी निर्धारित फार्म पर भरकर सैनी भवन से निजी तौर पर या सैनी भवन की वेबसाइट से प्राप्त करके भेज करते हैं। यह वजीफा लेने के लिए सैनी बिरादरी के पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ से विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए 9815636079, 9872220400, 9463588741 और 9417602835 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। विद्यार्थी की चुनाव पांच माहिरों की कमेटी द्वारा की जाएगी।

पेशवर तकनीकी शैक्षिक संस्थाओं में दाखिला लेने वाले छात्रों को हर साल की तरह इस साल 2020-21 में भो कई पांच लाख रुपये का वजीफा बांटे जा रहा है। इस के लिए आवेदन 30 सितंबर 2020 तक ली जा रहीं है।

chat bot
आपका साथी