वार्षिक स्कालरशिप के लिए दस सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

रूपनगर के सैनी भवन में सैनी चेरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट के चेयरमैन बलबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 03:01 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 03:01 PM (IST)
वार्षिक स्कालरशिप के लिए दस सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन
वार्षिक स्कालरशिप के लिए दस सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के सैनी भवन में सैनी चेरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट के चेयरमैन बलबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 2021-2022 दौरान प्रोफेश्नल तकनीकी शिक्षण संस्थानों में दाखिला हासिल करने की इच्छा रखने जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कालरशिप बारे विचार विमर्श किया गया। बैठक उपरांत ट्रस्ट के अध्यक्ष राजिदर सैनी ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गयौ कि आवेदन दस सितंबर 2021 तक ही प्राप्त किए जाएंगे। ट्रस्ट द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के होनहार एवं बढि़या परिणाम हासिल करने वाले विद्यार्थियों को ही प्रोफेश्नल तकनीकी शिक्षण संस्थानों में दाखिला हासिल करने के लिए दी जाती है। आवेदन करने के लिए फार्म सैनी भवन रूपनगर से किसी भी काम वाले दिन सुबह दस बजे से बाद दोपहर एक बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। 2020-2021 दौरान विद्यार्थियों को छह लाख रुपये से अधिक राशि स्कालरशिप के रूप में भेंट की गई थी। विभिन्न वर्ग के विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने व प्रतिभा में निखार लाने के उद्देश्य से हर साल ट्रस्ट द्वारा ज्वलंत मुद्दों पर करवाई जाने वाले भाषण मुकाबलों को करवाए जाने पर भी इस बैठक में विचार किया गया। स्कालरशिप आबंटन को लेकर प्रोग्राम अक्टूबर के पहले पखवाड़े के दौरान किया जाएगा। बैठक में ट्रस्टी डा. अजमेर सिंह तंबड़ सहित एडवोकेट राबिदर सिंह मुंदरा, डा. जसवंत कौर सैनी, बहादुरजीत सिंह, राजीव सैनी तथा राजिदर सिंह ग्रिन भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी