आंगनबाड़ी वर्कर मांगों को लेकर विधायकों के घर का घेराव करेंगी

आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की तरफ से मोरिडा में प्रधान हरगोबिद कौर की अगुवाई में राज्य स्तरीय सभा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:18 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्कर मांगों को लेकर विधायकों के घर का घेराव करेंगी
आंगनबाड़ी वर्कर मांगों को लेकर विधायकों के घर का घेराव करेंगी

संवाद सूत्र, मोरिडा : आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की तरफ से मोरिडा में प्रधान हरगोबिद कौर की अगुवाई में राज्य स्तरीय सभा की गई। हरगोबिद कौर ने बताया कि सभा ने फैसला किया है कि 23 अक्टूबर को कांग्रेसी विधायकों के घर के आगे सुबह दस से दो बजे तक भूख हड़ताल की जाएगी। वहां सुखमणि साहिब का पाठ किया जाएगा। इसके अलावा 31 अक्टूबर को मालेरकोटला में विभाग की मंत्री रजिया सुल्ताना के घर के आगे, सात नवंबर को जालंधर में शिक्षामंत्री परगट सिंह के घर आगे, 14 नवंबर को मोरिडा में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के घर आगे और 28 नवंबर को गांव बादल में वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के घर आगे रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि तीन से छह साल तक के बच्चों को प्राथमिक स्कूलों से वापस आंगनबाड़ी सेंटरों में भेजा जाए। आंगनबाड़ी वर्करों को नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए। हरियाणा पैटर्न के आधार पर आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को मान-भत्ता दिया जाए। इस दौरान यूनियन की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अमनदीप चावला को मांग पत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर छिदरपाल कौर, बलवीर कौर मानसा, जसवीर कौर दसूहा, सतवंत कौर भोगपुर, गुरमीत कौर, पूना रानी नवांशहर, रीमा रानी रोपड़, बलजीत कौर कुराली, शिदरपाल कौर, गुरअमृत कौर, नछत्तर कौर अमलोह, जसविंदर कौर पट्टी, शीला देवी फिरोजपुर, दलजीत कौर बरनाला, रेशमा रानी फाजिल्का, कुलवंत कौर नेहाल सिंह वाला, जसवीर कौर मोरिडा, रणजीत कौर बटाला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी