आंगनबाड़ी वर्करों को दिया जाए दर्जा तीन कर्मचारी का दर्जा

आंगनबाड़ी वर्करों ने अपनी मांगें मनवाने के लिए बस स्टैंड में एकत्र होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 11:07 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों को दिया जाए दर्जा तीन कर्मचारी का दर्जा
आंगनबाड़ी वर्करों को दिया जाए दर्जा तीन कर्मचारी का दर्जा

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

आनंदपुर साहिब में आंगनबाड़ी वर्करों ने अपनी मांगें मनवाने के लिए बस स्टैंड में एकत्र होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली। इस दौरान मांगों संबंधी एक मांगपत्र सामाजिक सुरक्षा और बाल विकास विभाग पंजाब, चंडीगढ़ को एसडीएम के माध्यम से भेजा। इस मौके आंगनबाड़ी यूनियन की नेता कुलबीर कौर गुज्जपुर, कृष्णा, कविता गौतम व चंद्र कांता ने मांग की कि आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्पर को सरकारी मुलाजिम मानते हुए दर्जा तीन और चार कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इसके अलावा । इसके अलावा उन्हें 24000 रुपये मासिक वेतन दिया। उन्होंने मांग की कि लेबर बोर्ड की सिफारिशों अनुसार आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को इएसआइ व इपीएस के दायरे में लाया जाए। वहीं नए आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस सिलेंडर भी दिए जाएं। इस मौके ,रेखा शर्मा, मोनिका, गुरप्रीत कौर, कुलविदर कौर, परमजीत कौर, हरविदर कौर, बीना रानी, किरन देवी, शशिी बाला व हरदीप कौर भी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी