खालसा पंथ की जन्म भूमि आनंदपुर साहिब का स्थापना दिवस मनाया

आनदंपुर साहिब सिख पंथ की सिरमौर संस्था एसजीपीसी ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:02 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:02 PM (IST)
खालसा पंथ की जन्म भूमि आनंदपुर साहिब का स्थापना दिवस मनाया
खालसा पंथ की जन्म भूमि आनंदपुर साहिब का स्थापना दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, आनदंपुर साहिब सिख पंथ की सिरमौर संस्था एसजीपीसी ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब की छत्रछाया में इलाके की संगतों के सहयोग से खालसा पंथ की जन्म भूमि आनंदपुर साहिब का 356 वां स्थापना दिवस एतिहासिक गुरुद्वारा गुरु का महल गुरुद्वारा भोरा साहिब में श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र वाणी श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। उपरांत तख्त श्री केसगढ़ साहिब के हेड ग्रंथी भाई फूला सिंह द्वारा अरदास की गई।

इसके उपरांत करवाए धार्मिक समागम में हजूरी रागी तख्त श्री केसगढ़ साहिब के कीर्तनी जत्थों द्वारा गुरबानी कीर्तन से संगत को निहाल किया गया। इस मौके पर सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब और एसजीपीसी प्रधान बीबी जगीर कौर ने संगत को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने ने कहा कि हिद की चादर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी साहिब ने पहाड़ी रियासत से जमीन खरीदकर 19 जून 1665 को आनंदपुर साहिब की नींव रखी थी। जिसका पहला नाम गुरु साहिब जी ने अपने माता जी माता नानकी जी के नाम पर चक्क नानकी रखा था। इस मौके बाबा अवतार सिंह गुरुद्वारा टिब्बी साहिब और डेरा मोया की मंडी के प्रबंधक द्वारा धन्यवाद किया एवं संगत के लिए गुरु कर लंगर भी लगाए गए। इस मौके पर एसजीपीसी मेंबर प्रि. सुरिदर सिंह, जत्थेदार अजमेर सिंह खेड़ा, भाई अमरजीत सिंह चावला, बाबा सतनाम सिंह मुख्य प्रबंधक किला आनंदगढ़ साहिब, बाबा जरनैल सिंह, मैनेजर मलकीत सिंह, एडीशनल मैनेजर एडवोकेट हरदेव सिंह, भाई हरजीत सिंह, भाई सुरिदर सिंह, जत्थेदार संतोष सिंह, मास्टर हरजीत सिंह अचिंत, मनजिदर सिंह बराड़, इंद्रजीत सिंह अरोड़ा प्रधान व्यापार मंडल, जत्थेदार मोहन सिंह ढाहे, जसपाल सिंह अरोड़ा, दविदर सिंह राणा, ज्ञानी किशोर सिंह बंगड़, बीबी राजिदर कौर, बीबी गुरजीत कौर, माता गुरचरन कौर, बीबी तजिदर कौर, बीबी कुलविदर कौर, बीबी जसवीर कौर, बीबी मनजीत कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी