कच्चे मुलाजिमों को पक्का ने करने के विरोध में निकाली रैली

अंबूजा वर्करों की मांगें पूरी न होने के कारण अंबूजा सीमेंट वर्कर यूनियन ने फैक्ट्री प्रबंधकों के खिलाफ रोष रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:13 PM (IST)
कच्चे मुलाजिमों को पक्का ने करने के विरोध में निकाली रैली
कच्चे मुलाजिमों को पक्का ने करने के विरोध में निकाली रैली

संवाद सूत्र, घनौली: अंबूजा वर्करों की मांगें पूरी न होने के कारण अंबूजा सीमेंट वर्कर यूनियन ने फैक्ट्री प्रबंधकों के खिलाफ रोष रैली की। जत्थेबंदी के सचिव पाचू राम और उप सचिव दुर्गेश कुमार ने बताया कि जत्थेबंदी के प्रधान ब्रिज मोहन की अगुआई में यह रैली की गई। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधक मजदूर कानून की धज्जियां उड़ाकर मजदूर वर्ग को परेशान कर रहे हैं। जत्थेबंदी के नेताओं ने कहा कि पिछले 25 सालों से ठेकेदार अधीन काम करते आ रहे मुलाजिमों को पक्का नहीं किया जा रहा है, जिस कारण फैक्ट्री कर्मी अब आर- पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष के अगले पड़ाव के तहत फैक्ट्री कर्मचारी पांच से 10 अगस्त तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे और 15 अगस्त को काले दिवस के तौर पर मनाएंगे। इस मौके पर निर्मल सिंह, अवतार सिंह, अमरजीत सिंह, ललेशव व कुंदन सिंह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी