बरसाती पानी से होने वाले नुकसान से बचने के लिए साफ करें नाले

बरसात के मौसम के मद्देनजर लोगों को बाढ़ की स्थिति से बचाने के लिए हलका रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:33 PM (IST)
बरसाती पानी से होने वाले नुकसान से बचने के लिए साफ करें नाले
बरसाती पानी से होने वाले नुकसान से बचने के लिए साफ करें नाले

संवाद सूत्र, नूरपुरबेदी: बरसात के मौसम के मद्देनजर लोगों को बाढ़ की स्थिति से बचाने के लिए हलका रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने कमर कस ली है। इसके तहत उन्होंने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों के साथ ब्लाक नूरपुरबेदी के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरे दौरान उन्होंने लोगो की समस्याएं भी सुनी और उनका जल्द समाधान करने का विश्वास दिलाया। संदोआ ने कहा कि पिछले गांवों के बरसाती नालों की सफाई के लिए ड्रेनेज विभाग को आदेश दिए हैं, ताकि लोग बरसात के पानी से होने वाले नुकसान से बच सकें। इस मौके ड्रेनेज विभाग के एक्सईएन सुखविदर सिंह कलसी और एसडीओ सतविदर सिंह कंग ने बताया कि जिस किसी भी स्थान डंगे लगाने की प्रपोजल है, वहां का एस्टीमेट तैयार कर कार्य मुकम्मल किया जाएगा। सतलुज दरिया के किनारे शाहपुर बेला गांव में तीन स्टड बनाने की योजना है और वह कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इस मौके विधायक के ओएसडी सोहन लाल चेची, सरपंच सतपाल, धर्मपाल, डा भजन सिंह, राकेश कुमार, राज कुमार पीए रविदर धीमान व सरपंच हरजिदर सिंह भी उपस्थित थे। डीइओ ने किया स्कूल के गेट का उद्घाटन संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : समग्र शिक्षा अभियान से प्राप्त दो लाख की ग्रांट से टिब्बा नंगल के निर्मित गेट का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री रूपनगर जरनैल सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधकों द्वारा तैयार किया गेट अति उत्तम है, जो विभाग ने नक्शे पर बनाया है। वहीं नाबार्ड अधीन छह लाख 26 हजार रूपये की प्राप्त ग्रांट से निर्मित किए गए क्लास रूम का उद्घाटन समाजसेवी ठेकेदार चौधरी रामपाल भूंबला ने किया। इस मौके सहायक जिला अधिकारी चरनजीत सिंह सोढी स्कूल के चेयरमैन राजा सिंह, मास्टर चूहड़ चंद, सरपंच महिदर सिंह, मास्टर सीता राम, गुरनाम चंद, दविदर कुमार, शिवानी गिल, पूर्व चेयरमेन राम पाल, बलदेव कुमार व सुरिदर कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी