धार्मिक नगरी श्री कीरतपुर साहिब का किया जाएगा सर्वपक्षीय विकास : कौड़ा

नगर पंचायत श्री कीरतपुर साहिब के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरिदर पाल कौड़ा ने कहा कि धार्मिक नगरी श्री कीरतपुर साहिब की सेवा करने का उनको जो मौका मिला है उसे वह पूरे तन मन से पूरा करेंगे और वह इस क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:25 PM (IST)
धार्मिक नगरी श्री कीरतपुर साहिब का किया जाएगा सर्वपक्षीय विकास : कौड़ा
धार्मिक नगरी श्री कीरतपुर साहिब का किया जाएगा सर्वपक्षीय विकास : कौड़ा

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : नगर पंचायत श्री कीरतपुर साहिब के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरिदर पाल कौड़ा ने कहा कि धार्मिक नगरी श्री कीरतपुर साहिब की सेवा करने का उनको जो मौका मिला है उसे वह पूरे तन मन से पूरा करेंगे और वह इस क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास करेंगे। सुरिदर पाल कौड़ा ने कहा कि वह अपनी इस नियुक्ति के लिए पंजाब विधान सभा स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह जी का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने उसे धार्मिक नगरी श्री कीरतपुर साहिब की सेवा करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि वह श्री कीरतपुर साहिब के समूह पार्षदों और गणमान्यों की सलाह के साथ जो भी विकास होने वाले हैं, को जल्द से जल्द पूरा करवाएंगे। राणा केपी सिंह की हिदायतों अनुसार शहर में एक रेस्ट हाऊस भी बनाया जाएगा। इस मौके पर हरबंस लाल मैहंदली चेयरमैन मार्केट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब, युवा कांग्रेसी नेता एडवोकेट विश्वपाल सिंह राणा, नगर परिषद की उपाध्यक्ष अमनप्रीत कौर, तेजवीर सिंह, ज्योति देवी, माड़ू, जीवन ज्योति जोशी, पूर्व सरपंच भुपिदर सिंह भारज, पूर्व सरपंच सोमदत्त जोशी, राजन कौड़ा, विजय कोड़ा, रजनीश जोशी, गुरचरन सिंह चन्नी, शेरदीन शेरा, हनु कोड़ा, साहिल कोड़ा, महेश बाबा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी