12 अनाज मंडियों में पहुंची 18,728 मीट्रिक टन गेहूं

पंजाब सरकार ने अनाज मंडियों में गेहूं के सीजन दौरान गेहूं की खरीद के सभी प्रबंध मुकम्मल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:03 PM (IST)
12 अनाज मंडियों में पहुंची 18,728 मीट्रिक टन गेहूं
12 अनाज मंडियों में पहुंची 18,728 मीट्रिक टन गेहूं

जागरण संवाददाता, नंगल: पंजाब सरकार ने अनाज मंडियों में गेहूं के सीजन दौरान गेहूं की खरीद के सभी प्रबंध मुकम्मल किए हैं। श्री आनंदपुर साहिब की सभी 12 अनाज मंडियों में अब तक 18,728 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है। खरीद एजेंसियों भी बिना रुकावट खरीद कर रही हैं। मार्केट कमेटी के सचिव सुरिदरपाल ने नंगल की अनाज मंडी में प्रबंधों का जायज़ा लेने के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने फ़सल की 10 अप्रैल से खरीद शुरू करने से पहले ही अनाज मंडियों में सभी प्रबंध मुकम्मल करने के निर्देश दिए थे। पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह भी श्री आनंदपुर साहिब की अनाज मंडियों का दौरा कर यहां किए प्रबंधों का जायजा ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 12 अनाज मंडियों में कुल 18,728 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है और सारी गेहूं ख़रीदी जा चुकी है। इसमें पनग्रेन ने 4047, एफसीआई ने 6530, मार्कफेड ने 8151 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। उधर अनाज मंडी नंगल में अपनी फसल लेकर आए किसान हरविंदर सिंह गांव भंगल ने बताया कि वह सोमवार सुबह अपनी फसल मंडी में लेकर आया था, उस की फ़सल की खरीद हो गई है । बेला रामगढ़ के किसान मेजर सिंह ने बताया कि उसकी गेहूं की साफ- सफ़ाई होने के उपरात खरीद हो जाएगी। नंगल अनाज मंडी के प्रधान अजय कपिला ने बताया कि मंडी में बारदाने की कोई कमी नहीं है। खरीद प्रबंध उचित हैं और रोशनी, सफ़ाई व पेयजल की व्यवस्था भी सही है।

chat bot
आपका साथी