निधि संग्रह समिति ने मकर संक्रांति पर डाला हवन

मकर संक्राति पर आर्य समाज मंदिर में हवन का आयोजन कर सुख समृद्धि की कामना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 12:08 AM (IST)
निधि संग्रह समिति ने मकर संक्रांति पर डाला हवन
निधि संग्रह समिति ने मकर संक्रांति पर डाला हवन

जागरण संवाददाता, नंगल: मकर संक्राति पर आर्य समाज मंदिर में हवन का आयोजन कर सुख समृद्धि की कामना की गई। इस मौके पर श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति नंगल के संरक्षक शाम सुंदर चक्रवर्ती के नेतृत्व में करवाए हवन में पहुंचे समिति के सह जिला संयोजक दीपक शर्मा ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद जल्द ही श्री राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो चुका है, जो अब विश्व का नेतृत्व करने में भी सक्षम है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए जारी धन संग्रह अभियान के तहत देश भर में असंख्य कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं। इसी कड़ी में नंगल में 20 जनवरी को भव्य रथ यात्रा का आयोजन कर सभी को एकजुट किया जाएगा। मंदिर निर्माण में सभी देशवासियों का सहयोग हो, इसके लिए सभी को जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया है। रथ यात्रा के आयोजन के लिए सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों से संपर्क किया जा रहा है। इसके लिए एक बैठक शनिवार को शाम चार बजे श्री राम मंदिर में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर डा. सत्यार्थी शर्मा, चंद्र कुमार बजाज, सुरेश प्रभाकर, राजेश चौधरी, सतपाल शाह, डा. ईश्वर चंद्र सरदाना, शेखर शर्मा, प्रतीक आहलुवालिया, विजय शर्मा, सुरेश खन्ना, राकेश मोहन आहुजा, राम मूर्ति शर्मा, संदीप कश्यप, महीप जौली, जसवंत सिंह आदि सहित पं. कृष्णकांत शास्त्री भी मौजूद थे। निधि संग्रह समिति के लिए गठित की कार्यकारिणी कार्यक्रम के दौरान श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति के लिए नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इसमें शाम सुंदर चक्रवर्ती, डा. सत्यार्थी शर्मा, सुरेश प्रभाकर, राजेश चौधरी, डा. ईश्वर चंद्र सरदाना, महेश कालिया, प्रतीक अहलूवालिया, राकेश मोहन आहूजा, राजेश पस्सीवाल, संजीव शर्मा व संजय कुमार को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी