श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 16 से निकाली जाएगी रथ यात्रा

कीरतपुर साहिब के राम मंदिर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति की एक बैठक धन संग्रह कमेटी के जिला सदस्या दीपक शर्मा की अध्यक्षता हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 03:47 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 03:47 AM (IST)
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 16 से निकाली जाएगी रथ यात्रा
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 16 से निकाली जाएगी रथ यात्रा

संवाद सहयोगी, कीरतपुर साहिब: कीरतपुर साहिब के राम मंदिर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति की एक बैठक धन संग्रह कमेटी के जिला सदस्या दीपक शर्मा की अध्यक्षता हुई। बैठक में कमेटी की विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। दीपक शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी को कीरतपुर साहिब के श्री राम मंदिर से एक भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा सुबह 10 बजे से शुरू होगी । इस महा अभियान को सभी वर्ग के परिवारों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि सबका सहयोग राम मंदिर निर्माण में लग सके। बैठक में हर जाति बिरादरी, पंथ संप्रदाय के प्रमुखों के सहयोग से समाज में राममय वातावरण बनाने व श्री राममंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह की योजना बनाई। उन्होने बताया कि अभियान के तहत मंदिर निर्माण के लिए दस, सौ, एवं एक हजार रुपये के कूपन के माध्यम से धन संग्रह किया जाएगा। दीपक शर्मा ने बताया की रथ यात्रा कीरतपुर साहिब के श्री राम मंदिर से शुरू होकर 12 गांवों से गुजरेगी। यात्रा नक्कियां, कोटला पावर हाउस, कोटला कालोनी, मैहंदली, काहीवाल, पहाडपुर , समलाह, बलोली, दोलोवाल, बैहली व मस्सेवाल से होते हुए कीरतपुर साहिब के शीतला माता मंदिर में संपन्न होगी। बैठक में संघ के जिला प्रचारक दीपक शर्मा, कुलभूषण जोशी, विवेक राणा, ज्ञान भगीरथ(कीरतपुर साहिब), गिरजा शंकर द्विवेदी, मनीष शर्मा(कोटला), केके बेदी, जतिदर अटवाल, एनके शर्मा, नवीन कुमार (कोटला), हैप्पी शर्मा(मैहंदली),सौरव शर्मा मैहंदली, राजेश जोशी, सुनील दत्त द्विवेदी, सोनिया, रणजीत कौर व भुपिदर सिंह भी उपस्थित थे। दुर्गा मंदिर के वार्षिक समारोह की तैयारिया शुरू जागरण संवाददाता, नंगल: श्री जय मा दुर्गा मंदिर शिवालिक एवेन्यू नया नंगल का वार्षिक भूमि पूजन दिवस समारोह मनाए जाने की तैयारिया शुरू कर दी गई हैं। मंदिर कमेटी के प्रधान अशोक पुरी ने बताया कि 18 जनवरी का सुबह नौ बजे हवन शुरू किया जाएगा। इसके बाद एक बजे तक महिला संकीर्तन करने के बाद भंडारे का वितरण किया जाएगा। हैवलाक रोड का नाम श्री गुरु नानक रखने पर खुशी संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: बर्तानिया के दक्षिण हाल के हैवलाक रोड का नाम श्री गुरु नानक रोड रखने पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने सिख संगत को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज विश्व का कोई देश ही ऐसा होगा, जहां सिख न बसते हों। उन्होंने फ्रांस व इटली सहित अन्य देशों में रहने वाले सिखों से कहा कि वह भी अपने-अपने देशों की सरकारों से संबंध कासम कर वहां धार्मिक आजादी के लिए कानूनी अड़चनों को दूर करने के प्रयास तेज करें।

chat bot
आपका साथी