आज ईवीएम में कैद होगा 382 का भाग्य

जिले में चार नगर कौंसिलों और दो नगर पंचायतों के लिए आज चुनाव होगा। 92 वार्डों में प्रत्याशियों को चुनने के लिए प्रत्येक पोलिग बूथ पर चार कर्मचारियों की टीम मतदान की प्रक्रिया को सुगम बनाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 08:46 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 05:13 AM (IST)
आज ईवीएम में कैद होगा 382 का भाग्य
आज ईवीएम में कैद होगा 382 का भाग्य

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में चार नगर कौंसिलों और दो नगर पंचायतों के लिए आज चुनाव होगा। 92 वार्डों में प्रत्याशियों को चुनने के लिए प्रत्येक पोलिग बूथ पर चार कर्मचारियों की टीम मतदान की प्रक्रिया को सुगम बनाएगी। सुबह आठ से लेकर शाम चार बजे तक मतदान होगा। जिले में 29 पोलिग बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। 382 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 लाख 24 हजार 33 मतदाता करेंगे। चुनाव परिणाम 17 फरवरी को आएंगे। जिले में 60267 महिला और 63762 पुरुष मतदाता मतदान करेंगे। वहीं चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए शनिवार को पोलिग स्टाफ अपने- अपने स्टेशनों के लिए रवाना हो गया। रूपनगर के सरकारी कालेज से नगर कौंसिल के पोलिग स्टेशनों के लिए 43 पोलिग पार्टियां रवाना हुई। हरेक पोलिग पार्टी को पोलिग सामग्री के साथ सैनिटाइजर और शरीर का तापमान जांचने वाले यंत्र देकर भेजा गया है। पोलिग पार्टियों को चुनाव के दौरान एक- दूसरे से छह फीट की दूरी और मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर भी हिदायतें जारी की गई हैं। रूपनगर के सरकारी कालेज के मेन हाल में चुनाव सामग्री पोलिग स्टाफ को वितरण का काम दोपहर तक चलता रहा। पुलिस पार्टियों को एसपी (सिटी) सतिदर सिंह सोहल ने कौंसिल चुनाव को अमन शांति से करवाने के लिए गंभीरता से ड्यूटी निभाने की हिदायत दी। गुरु नगरी में महिलाओं का योगदान रहेगा ज्यादा जिले में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा महिला मतदाता गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब में हैं। यहां पर महिला वोटर पुरुष वोटरों से करीब 500 ज्यादा हैं। मतलब प्रत्याशियों की हार-जीत में महिलाएं ज्यादा योगदान अदा करेंगी। रूपनगर में सबसे ज्यादा 84 प्रत्याशी हैं मैदान में जिला रूपनगर में चुनाव के लिए 382 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा 82 रूपनगर नगर कौंसिल में हैं। नगर कौंसिल नंगल में 74 नगर कौंसिल मोरिडा में 72 , श्री आनंदपुर साहिब में 65, कीरतपुर साहिब में 45 व श्री चमकौर साहिब में 42 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी