एक लाख 24 हजार मतदाता करेंगे 382 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

रूपनगर जिले में नगर कौंसिल व नगर पंचायत चुनाव के लिए कल 92 वार्डों में चुनाव होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 05:06 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 05:06 AM (IST)
एक लाख 24 हजार मतदाता करेंगे 382 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
एक लाख 24 हजार मतदाता करेंगे 382 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर जिले में नगर कौंसिल व नगर पंचायत चुनाव के लिए कल 92 वार्डों में चुनाव होगा। इसमें 382 प्रत्याशियों के भाग्य का एक लाख 24 हजार मतदाता फैसला करेंगे। जिले में 60267 महिला व 63762 पुरुष मतदाता हैं। इनके अलावा रूपनगर और नंगल में एक- एक और मोरिडा में दो ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। रूपनगर के अलावा नंगल, आनंदपुर साहिब और मोरिडा की नगर कौंसिलों एवं श्री चमकौर साहिब और कीरतपुर साहिब की नगर पंचायतों के 92 वार्डों के पार्षदों के लिए मतदान कल सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगा। मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। डीसी सोनाली गिरी ने कहा कि नगर कौंसिल चुनाव बेहद पारदर्शी तरीके से करवाए जाएंगे। लोग ईमानदारी से मतदान करना सुनिश्चित बनाएं और लालच व किसी के दबाव में न आकर वोट डालें नगर कौंसिल पुरुष मतदाता महिला मतदाता कुल मतदाता

रूपनगर 21995 20681 42677

नंगल 18256 17088 35345

श्री आनंदपुर साहिब 5338 5737 11075

मोरिडा 9938 9171 19111

नगर पंचायत

कीरतपुर साहिब 2479 2320 4799

श्री चमकौर साहिब 5756 5270 11026

कुल 63762 60267 124033

रूपनगर में सबसे ज्यादा 84 प्रत्याशी जिले में कुल 382 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा रूपनगर नगर कौंसिल में 84 हैं। नगर कौंसिल नंगल में 74 नगर कौंसिल मोरिडा में 72 , श्री आनंदपुर साहिब में 65, कीरतपुर साहिब में 45 व श्री चमकौर साहिब में 42 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

पार्टी स्तर पर खड़े प्रत्याशियों की संख्या पार्टी उम्मीदवार

आजाद 159

आप 70

कांग्रेस 67

शिअद 52

भाजपा 33

बसपा 01

कुल 382

chat bot
आपका साथी