सात से 22 दिसंबर 2020 तक चलेगी भर्ती रैली

रूपनगर जिले सहित मोहाली लुधियाना व जिला मोगा के जिन उम्मीदवारों ने भारतीय सेना में भर्ती के लिए अपने नाम दर्ज करवाए गए हैं उनके लिए एएस कालेज कलाल माजरा खन्ना में सात दिसंबर से 22 दिसंबर 2020 तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:12 PM (IST)
सात  से 22 दिसंबर 2020 तक चलेगी भर्ती रैली
सात से 22 दिसंबर 2020 तक चलेगी भर्ती रैली

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर जिले सहित मोहाली, लुधियाना व जिला मोगा के जिन उम्मीदवारों ने भारतीय सेना में भर्ती के लिए अपने नाम दर्ज करवाए गए हैं, उनके लिए एएस कालेज कलाल माजरा खन्ना में सात दिसंबर से 22 दिसंबर 2020 तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में सिपाही जनरल ड्यूटी, सिपाही क्लर्क, सिपाही स्टोर कीपर टेक्नीकल, सिपाही टेक्नीकल तथा सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती की जानी है। जिला रोजगार जेनरेशन ट्रेनिग अफसर रमनदीप कौर ने बताया कि इस भर्ती रैली में वही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे , जिन्होंने फरवरी 2020 में आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाई हुई है। भर्ती रैली को लेकर लगभग सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। योग्य उम्मीदवार अपनी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी से अपना एडमिट कार्ड तथा कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं । रैली स्थल पर प्रवेश का समय सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक निर्धारित किया गया है। रिक्रूटमेंट डायरेक्टर के अनुसार कुल 14632 उम्मीदवार स्क्रीनिग के लिए रजिस्टर्ड किए गए हैं । उन्होंने बताया कि शारीरिक व नपाई परीक्षा के योग्य उम्मीदवारों के दस्तावेजों की गहन पड़ताल की जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह है कि वह अपने असली दस्तावेज साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। इनमें आधार कार्ड, शैक्षणिक सर्टिफिकेट, आनलाइन रिहायश व जन्म प्रमाणपत्र जोकि एसडीएम या तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो, साथ लेकर आएं। योग्य उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा फिजिकल स्क्रीनिग के अगले दिन होगी । उम्मीदवारों को उनकी प्रमाणित स्क्रीनिग वाले दिन साढ़े छह बजे रैली स्थल पर रिपोर्ट करना लाजमी होगा। इसके बाद कोई भी प्रवेश नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी