स्वतंत्रता दिवस के लिए जिला पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ तथा स्वतंत्रता दिवस समारोहों को लेकर जिला पुलिस को मिली कुछ खुफिया जानकारी के बाद जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी ने जिले भर की पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:17 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस के लिए जिला पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
स्वतंत्रता दिवस के लिए जिला पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ तथा स्वतंत्रता दिवस समारोहों को लेकर जिला पुलिस को मिली कुछ खुफिया जानकारी के बाद जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी ने जिले भर की पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि जिले भर में कानून व्यवस्था को कायम रखने के साथ साथ शांति व सौहार्द को बनाए रखने के उद्देश्य से जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों को अंजाम दिया गया है। किसी भी घटना को रोकने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, जोकि 24 घंटे जारी रहेगी। इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैडं, रेलवे स्टेशनों, पार्कों, पार्किंग स्थलों, बाजारों व माल आदि की चेकिग की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न स्थलों पर अचानक नाके लगाते हुए शंकित वाहनों की चेकिग भी शुरू की गई है, जोकि स्वतंत्रता दिवस तक लगातार जारी रहेगी। सभी उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्य थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को ड्यूटी दौरान किन चीजों का विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने जिला वासियों से पुलिस को सहयोग देने की जहां अपील की वहीं यह भी कहा कि अगर कोई शंकित व्यक्ति या गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त कोई व्यक्ति किसी के ध्यान में आता है, तो बिना देरी उसके बारे नजदीकी थाने में या किसी भी नाके पर अथवा गश्त करने वाली पुलिस पार्टी को जानकारी दें । इसके अलावा कोई भी संदिग्ध वस्तु यहां वहां पड़ी मिलती है तो उसे हाथ न लगाएं और पुलिस को सूचना दें।

chat bot
आपका साथी