बंदूक की सफाई करते समय चली गोली, अकाली नेता की मौत

वार्ड नंबर चार मोहल्ला धरेलपुरा के रहने वाले सीनियर अकाली नेता नरिदर सिंह धारीवाल (67 ) की अपनी दोनाली बंदूक की सफाई दौरान अचानक गोली चलने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:31 PM (IST)
बंदूक की सफाई करते समय चली गोली, अकाली नेता की मौत
बंदूक की सफाई करते समय चली गोली, अकाली नेता की मौत

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : वार्ड नंबर चार मोहल्ला धरेलपुरा के रहने वाले सीनियर अकाली नेता नरिदर सिंह धारीवाल (67 ) की अपनी दोनाली बंदूक की सफाई दौरान अचानक गोली चलने से मौत हो गई। मृतक पुत्र जसदीप सिंह ने बताया कि वीरवार दोपहर को नरिदर सिंह धारीवाल घर में अपनी दोनाली बंदूक की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान बंदूक ं से अचानक गोली चल गई, जो उनके पिता की छाती में जा लगी। उन्हें भाई जैता जी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर एएसआइ कश्मीर सिंह की अगुआई में पहुंची पुलिस टीम ने बंदूक को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इस घटना पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा, एसजीपीसी मेंबर प्रिसिपल सुरिदर सिंह, भाई अमरजीत सिंह चावला, दलजीत सिंह भिडर, मैनेजर तख्त साहिब मलकीत सिंह, जत्थेदार मोहन सिंह ढाहे, अकाली दल जिला प्रधान गुरिदर सिंह गोगी, इंद्रजीत सिंह अरोड़ा प्रधान व्यापार मंडल, ठेकेदार गुरनाम सिंह, हरजीत सिंह अचित, संदीप सिंह कलोता प्रधान यूथ विग रूपनगर व कुलविदर कौर ने दुख जताया है। इनके अलावा गुरचरन कौर प्रधान महिला सत्संग सभा, रजिदर कौर, तेजिदर कौर, सुरिदर पाल कौर, पार्षद जसविदर सिंह बब्बी, सुखविन्दर सिंह बिट्टू, एडवोकेट रविदर सिंह रत्न ने भी नरिदर के निधन पर दुख जताया। प्रतिबंधित 200 गोलियों सहित युवक गिरफ्तार संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: कीरतपुर साहिब पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 200 नशीली गोलियां बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसआइ राकेश विदर ने बताया कि बुधवार रात वह टीम के साथ एसवाइएल नहर गांव भगवाला के करीब गश्त पर थे। इसी दौरान एक युवक एक्टिवा (पीबी 16 एफ 5080) पर आया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उससे प्रतिबंधित 200 गोलियां बरामद हुई। आरोपित हरप्रीत सिंह निवासी गांव कीरतपुर साहिब का रहने वाला है। उसे वीरवार को अदालत में पेश किया गया जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया।

chat bot
आपका साथी