शिअद- बसपा का गठजोड़ किसान एकता को करेगा मजबूत

संवाद सहयोगी आनंदपुर साहिब शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी गठजोड़ की पहली बैठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:19 PM (IST)
शिअद- बसपा का गठजोड़ किसान एकता को करेगा मजबूत
शिअद- बसपा का गठजोड़ किसान एकता को करेगा मजबूत

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी गठजोड़ की पहली बैठक तख्त श्री केसगढ़ साहिब के माता नानकी निवास में हुई। इसमें बहुजन समाज पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष हरजीत सिंह लौंगिया और एसजीपीसी मेंबर प्रिसिपल सुरिदर सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान लौंगिया ने कहा कि गुरु नगरी आनंदपुर साहिब के लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी । उन्होंने कहा कि यह गठजोड़ किसान और मजदूर की एकता को भी मजबूती देगा, जिसकी पंजाब के लोगों को बड़ी जरूरत थी। लौंगिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सिखों का अपमान किया है और इसी मानसिकता का दिखावा कांग्रेस लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू ने दलितों के बारे में गलत बयानबाजी कर किया है। इसके खिलाफ वह तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह को लिखित निवेदन करेंगे कि वह उनको अकाल तख्त साहिब में तलब करें। इस मौके पर एसजीपीसी मेंबर प्रिसिपल सुरिदर सिंह ने कहा कि चमकौर साहिब और आनंदपुर साहिब की सीट दलित भाईचारे को देना पार्टी का ऐतिहासिक फैसला है, क्योंकि गुरु साहिबान द्वारा भी हमेशा बराबरता की बात की गई है और यह गठजोड़ बड़ी जीत हासिल करेगा। बैठक में हलका प्रधान जोगिदर सिंह सस्कौर, जिला प्रधान राम पाल अबियाना, मोहन सिंह प्रधान रूपनगर, डाक्टर भक्त राम बेस, राम जी दास तख्तगढ़, एडवोकेट सतनाम सिंह, सीनियर बसपा नेता सोढी बिक्रम सिंह, निरमलजीत सिंह, जगमोहन सिंह, जोन इंचार्ज गुरदेव सिंह डबरी, नरिदर सिंह, भाग सिंह, राज कुमार नंगल व दर्शन सिंह बेला आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी