शिरोमणि अकाली दल ने की घर-घर लंगर सेवा की शुरुआत

रूपनगर में शिरोमणि अकाली दल ने कोरोना के कारण अपने घरों पर क्वारंटाइन हुए परिवारों के लिए घर घर लंगर सेवा शुरू की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:09 AM (IST)
शिरोमणि अकाली दल ने की घर-घर लंगर सेवा की शुरुआत
शिरोमणि अकाली दल ने की घर-घर लंगर सेवा की शुरुआत

जागरण संवाददाता, रूपनगर : रूपनगर में शिरोमणि अकाली दल ने कोरोना के कारण अपने घरों पर क्वारंटाइन हुए परिवारों के लिए घर घर लंगर सेवा शुरू की। पूर्व शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि उनके ध्यान में आया था कि शहर में कुछ ऐसे परिवार भी हैं जिनके सभी मेंबर ही कोरोना से पीड़ित हो गए हैं और उनके लिए अपने खाने का प्रबंध करने में भी मुश्किल आ रही है। डा. चीमा ने कहा कि ऐसे परिवारों की मदद के लिए शिरोमणि अकाली दल रूपनगर की तरफ से घर -घर लंगर सेवा की शुरुआत की गई है जोकि जब तक लोगों की मांग रहेगी तब तक निरंतर चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि उनके सहयोगियों की तरफ से बहुत ही हाईजैनिक तरीके के साथ पौष्टिक खाना तैयार करवा कर मरीजों के घरों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। शनिवार को सेवा के पहले दिन 42 लोगों तक सेवा पहुंचाई गई है। चीमा ने बताया कि इस सेवा में लगे सेवादारों को कड़ी हिदायतें दी गई हैं कि वे खाना बनाते समय कोविड के नियमों का कड़ा पालन करें। जब वह मरीजों के घरों पर खाना दें उस समय वह किसी की फोटो न लें। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसे जुर्माना लगाया जाएगा। डाक्टर चीमा ने शहर निवासियों से अपील की कि अगर किसी के ध्यान में ऐसा व्यक्ति या परिवार आए और वह उनके ध्यान में ला सकता है। उन्होंने कहा कि मरीजों को आठ बजे से पहले नाशता, एक बजे दोपहर का खाना और 7.30 बजे तक रात का खाना मरीजों के घर घर पहुंचाया जाएगा। इस सेवा की शुरुआत करने के मौके नगर कौंसिल रूपनगर के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह मक्कड़, गुरमुख सिंह सैनी पूर्व पार्षद, करनैल सिंह तंबड़ पूर्व पार्षद, मनजिदर सिंह धनोआ पूर्व पार्षद, जसपाल सिंह सेठी, चौधरी वेद प्रकाश, राजीव शर्मा एडवोकेट, मनप्रीत सिंह गिल, बलविदर कौर शामपुरा, हरजीत कौर और धर्म सिंह गरेवाल विशेष तौर पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी