फसल की कटाई को लेकर किसानों को किया जागरूक

जले में फसल की अच्छी पैदावार को देखते हुए हाड़ी के सीजन दौरान गेहूं की रिकार्ड तोड़ आमद की संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:23 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 04:23 PM (IST)
फसल की कटाई को लेकर किसानों को किया जागरूक
फसल की कटाई को लेकर किसानों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, रूपनगर : जिले में फसल की अच्छी पैदावार को देखते हुए हाड़ी के सीजन दौरान गेहूं की रिकार्ड तोड़ आमद की संभावना है। लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते गेहूं की कटाई व मंडीकरण पिछले सीजन की तरह ही रहने की उम्मीद है। मुख्य कृषि अफसर डा. अवतार सिंह ने कहा कि किसानों को फसल की कटाई व मंडीकरण को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी जबकि किसानों को पंजाब सरकार व स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन हर हाल में सुनिश्चित बनाना होगा। उन्होंने कहा कि गेहूं की कटाई व मंडीकरण के लिए ज्यादा मजदूरों की जरूरत पड़ती है ऐसे में खेतों में काम करते वक्त मास्क डालते हुए शारीरिक दूरी वाले नियम का पालन का पालन बहुत जरूरी है।

उन्होंने क हा कि अकसर देखा गया है कि बिजली की तारें ढीली होने व खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से निकलने वाली चिगारियों के कारण खेतों में खड़ी फसल को व नाड़ को आग लग जाती है जिससे फसल का नुकसान होने के साथ साथ कृषि मशीनरी, पशुओं तथा खेतों में काम करने वालों को खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने समझाया कि तारों की ऊंचाई इतनी होनी चाहिए कि उसके नीचे से कंबाइन हार्वेस्टर आसानी के निकल सके। इसके अलावा उन्होंने कटाई से पहले कंबाइन हार्वेस्टर की पूरी जांच करवा लेनी चाहिए ताकि कटाई के वक्त फसल को कोई नुकसान न हो। उन्होंने साथ यह भी कहा कि हर किसान के पास नजदीकी फायर स्टेशन का नंबर 101 जरूर होना चाहिए ताकि नुकसान से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी