भाखड़ा बांध में 15595 क्यूसिक पहुंची पानी की आवक

इसे राहत की खबर ही कहा जा सकता है कि भाखड़ा बाध में पिछले कई महीनों से लगातार कम चल रही पानी की आवक में इजाफा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:28 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:28 AM (IST)
भाखड़ा बांध में 15595 क्यूसिक  पहुंची पानी की आवक
भाखड़ा बांध में 15595 क्यूसिक पहुंची पानी की आवक

जासं, भाखड़ा बांध (नंगल): इसे राहत की खबर ही कहा जा सकता है कि भाखड़ा बाध में पिछले कई महीनों से लगातार कम चल रही पानी की आवक में इजाफा हो गया है। इस बार विगत 2020 के सितंबर माह में जरूरत के अनुसार बारिश न होने के चलते व पहाड़ों पर बर्फबारी की कमी के कारण बाध में पानी की आवक में लगातार कमी बनी हुई थी, लेकिन अब अचानक बदले मौसम के चलते एक बार फिर पानी की आवक बढ़ गई है। भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के नियंत्रण कक्ष में दर्ज आकड़ों के अनुसार सात मई प्रात: छह बजे के आकड़ों के मुताबिक जलस्तर 1520.12 फीट तक पहुंच गया है। हालाकि यह जलस्तर पिछले साल के 1584.77 फीट की तुलना में लगभग 64.65 फीट कम है फिर भी आवक का ग्राफ 15595 क्यूसिक तक पहुंच गया है। पिछले साल भी आज के दिन पानी की आवक 15985 क्यूसिक थी, वहीं पौंग बाध में भी पानी की आवक बढ़ी है , लेकिन यहा आवक में कमी बनी हुई है। इस बांध में 2220 क्यूसिक पानी की आवक दर्ज हुई है, जबकि पिछले साल आज के दिन पौंग बाध में 4556 क्यूसिक पानी आ रहा था। रणजीत सागर बाध का जलस्तर इस समय 502.40 मीटर है। पिछले साल जलस्तर का यह ग्राफ 512.25 मीटर था। इस बाध में पानी की आवक 6801 क्यूसिक दर्ज की गई है जबकि पिछले साल आवक का यह ग्राफ 10932 क्यूसिक था। कुल मिलाकर भाखड़ा बांध में इन दिनों बढ़ रही पानी की आवक को आने वाले दिनों में सुखद संकेत माना जा सकता है।

chat bot
आपका साथी