कीरतपुर साहिब में पहली बार हुए आम चुनाव

वर्ष 2013 में पांच गांवों की ग्राम पंचायतों को भंग कर गठित की गई नगर पंचायत कीरतपुर साहिब में आठ वर्ष बाद पहली बार आम चुनाव हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 05:55 AM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 05:55 AM (IST)
कीरतपुर साहिब में पहली बार हुए आम चुनाव
कीरतपुर साहिब में पहली बार हुए आम चुनाव

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: वर्ष 2013 में पांच गांवों की ग्राम पंचायतों को भंग कर गठित की गई नगर पंचायत कीरतपुर साहिब में आठ वर्ष बाद पहली बार आम चुनाव हुए। इसके चलते कीरतपुर साहिब क्षेत्र के मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। नगर पंचायत चुनावों के मद्देनजर कीरतपुर साहिब क्षेत्र को 11 विभिन्न वार्डों में बांटा गया था। इनमें विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से संबंधित एवं आजाद तौर पर चुनाव लड़ने वाले 45 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। नगर पंचायत कीरतपुर साहिब में कुल 84.62 वोटिग हुई। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत कीरतपुर साहिब में कुल मतदाताओं की संख्या 4899 है, जिनमें से रविवार को कुल 4110 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तहसीलदार आनंदपुर साहिब कम रिटर्निंग अधिकारी राजपाल सिंह सेखों ने बताया कि चुनाव दौरान नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के 11 विभिन्न बूथों पर 2122 पुरुष एवं 1988 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। बूथ नंबर एक पर477 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें से महिला वोटरों की संख्या 217 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 260 रही। बूथ नंबर दो में 340 ने मतदान किया। वार्ड नंबर तीन में कुल 439 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें महिला वोटरों की संख्या 224 एवं पुरुषों की संख्या 215 रही। बूथ नंबर चार पर कुल 437 मतदाताओं ने मतदान किया। । बूथ नंबर पांच पर 292 ने वोट डाला। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 143 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 149 रही। बूथ नंबर छह पर कुल 187 मतदाताओं ने मतदान किया। वार्ड नंबर सात पर कुल 293 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 153 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 140 रही। वार्ड नंबर आठ में कुल 392 मतदाताओं ने मतदान किया, जहां महिला मतदाताओं की संख्या 189 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 203 रही। बूथ नंबर नौ पर 499 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 241 महिला मतदाता एवं 258 पुरुष मतदाता रहे। बूथ नंबर 10 पर 402 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 191 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 211 रही। इसी प्रकार से वार्ड नंबर 11 पर 352 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 169 महिला मतदाता एवं 183 पुरुष मतदाता शामिल थे। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार 17 फरवरी को 11 विभिन्न वार्डों के विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी